सूर्यपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक्जैमपलर माड्यूल आधारित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इसकी शुरुआत अभियान गीत घर घर अलख जगायेंगे, हम बदलेंगे जमाना व राष्ट्रगान से किया गया.
Advertisement
शिक्षकों को समावेशी शिक्षा का दिया गया प्रशिक्षण
सूर्यपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक्जैमपलर माड्यूल आधारित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इसकी शुरुआत अभियान गीत घर घर अलख जगायेंगे, हम बदलेंगे जमाना व राष्ट्रगान से किया गया. प्रशिक्षक उमेश मिश्रा व शिवजी […]
प्रशिक्षक उमेश मिश्रा व शिवजी पांडेय ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सामान्य दृष्टिबाधित बच्चे जिस विद्यालय में पढ़ते हैं, वहां के शिक्षकों को दिव्यांगजन किस तरह से पढ़ाते हैं, उन्हें क्या-क्या सुविधा दी जा रही है सहित अन्य विशेष बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है. मौके पर बीआरपी सुनील दत्त तिवारी, लेखा सहायक सुभाष कुमार, सीआरसीसी संतोष कुमार सिंहा, किरण पांडेय, शिवपुकार सिंह, राजकिशोर ठाकुर, कृष्णा शर्मा थे.
ईंट भट्ठे से 11 लीटर शराब की गयी जब्त
डेहरी सदर. नगर थाने की पुलिस ने जमुहार ईंट भट्ठे से 11 लीटर देशी शराब जब्त की. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार, भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement