डेहरी (रोहतास) : राज्य में पहली बार आयोजित 20वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता-2019 का सोमवार को शुभारंभ हुआ. डेहरी स्थित बिहार मिलिटरी पुलिस टू (बीएमपी दो) के मैदान में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
Advertisement
बिहार पुलिस के लिए गौरव का क्षण
डेहरी (रोहतास) : राज्य में पहली बार आयोजित 20वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता-2019 का सोमवार को शुभारंभ हुआ. डेहरी स्थित बिहार मिलिटरी पुलिस टू (बीएमपी दो) के मैदान में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि हम बिहार पुलिस के लिए यह सौभाग्य व गौरव […]
इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि हम बिहार पुलिस के लिए यह सौभाग्य व गौरव की बात है कि हमें 20वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ.
बीएमपी टू में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी थी, लेकिन प्रतियोगिता के लिए बनी 18 आयोजन समितियों के अथक प्रयास से आज यह संभव हो सका. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से वे नहीं आ पाये.
उन्होंने अपनी तरफ से आयोजकों को धन्यवाद दिया है. समारोह में देश के 22 राज्यों व आठ विभिन्न पुलिस व पैरा मिलिटरी के 754 जवानों ने मार्च पास्ट किया और सलामी दी. 10 से 15 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में 13 तरह की ट्रॉफी व 13 तरह के मेडल विजेताओं को दिये जायेंगे. शूटिंग प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होगी.
वहीं, आगत अतिथियों को पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन ने प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर बीएमपी के डीजी संजीव कुमार सिंघल, आयोजन समिति के अध्यक्ष टीएस ढिल्लन सहित बड़ी संख्या में वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement