17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में 10 लोग घायल, दो हुए रेफर

चेनारी : थाना क्षेत्र के महुली गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान जम कर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले. इसमें दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी, चेनारी में किया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को सासाराम सदर […]

चेनारी : थाना क्षेत्र के महुली गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान जम कर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले. इसमें दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी, चेनारी में किया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को सासाराम सदर हॉस्पिटल भेज दिया.

मारपीट के दौरान एक पक्ष के राम नगीना राम, जो स्वयं भी घायलों में शामिल हैं, ने बताया कि गांव का डीलर विगत कई माह से अनाज नहीं दे रहा है. इस मामले को लेकर हमलोगों ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया था.
पुलिस गांव में आकर दोनों लोगों को समझायी, लेकिन गुरुवार की सुबह नौ बजे डीलर व उसके सहयोगियों ने हमलोगों पर एकाएक लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया, जिसमें हमारी तरफ से छह लोग घायल हो गये. घायलों में मेरे अलावा 36 वर्षीय रामाश्रय, 25 वर्षीय मनोज, 40 वर्षीया फूलमती देवी, 30 वर्षीय सुनील कुमार, 28 वर्षीय सुरेंद्र पासवान आदि शामिल हैं.
वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश्वर पासवान ने बताया कि यह मामला अनाज वितरण का नहीं है. जनप्रतिनिधि दुकान से इस झगड़े का कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व से विवाद को लेकर मारपीट हुई है. सुबह जब मैं घर से निकला ही था कि राम नगीना राम के परिजनों ने हम लोगों के ऊपर अचानक हमला कर दिया गया, जिससे 45 वर्षीय जितेंद्र पासवान, 40 वर्षीय श्रीभगवान पासवान, 35 वर्षीय रामप्रवेश पासवान, 20 वर्षीय श्रीकांत पासवान, को गंभीर चोटें आयी हैं.
इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज करने के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. घायल जितेंद्र पासवान व रामाश्रय राम को रेफर किया गया है.
इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राम नगीना राम व कुछ अन्य लोगों ने स्थानीय थाने में डीलर के अनाज नहीं दिये जाने से संबंधित आवेदन दिया था. इस मामले में पुलिस जाकर दोनों पक्षों को समझायी भी थी व दोनों पक्षों को बीडीओ के पास जाकर मामले को सुलझा लेने की राय दी गयी थी.
आज की मारपीट के बारे में अभी तक किसी पक्ष ने कोई एफआइआर दर्ज नहीं करवायी है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने बताया कि मारपीट जनवितरण प्रणाली दुकान से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुला कर समझाया गया था. दोनों पक्ष में आपस में पूर्व से विवाद चलता आ रहा है, जिसके कारण ही यह मारपीट हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें