सासाराम (रोहतास) : भारी संख्या में नारी शक्ति का प्रवेश पुलिस सेवा में हुआ है. नारी शक्ति महान है. जहां करुणा है, वहां नारी है. यही नहीं, त्याग और बलिदान का नाम भी नारी है. इतनी संख्या में नारियों के आने से पुलिस बल और संवेदनशील बनेगा. सेवा के प्रति और झुकाव बढ़ेगा.
ये बातें मंगलवार को सासाराम महिला पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड में महिला पुलिस बल को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहीं. यहां 407 महिला पुलिस बल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिला पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था. परेड में महिला पुलिस बल ने मुख्य अतिथि डीजीपी को सलामी दी. डीजीपी ने नयी रंगरूटों को उत्साहित करते हुए कहा कि जिनके हाथों में कभी चूड़ियां खनकती थीं, आज उन हाथों में बंदूक देख गर्व से सीना चौड़ा हो गया