सासाराम कार्यालय : अभिनव कला संगम के तत्वावधान में नाट्य ग्राम में शनिवार को ऑल इंडिया डांस कंपटीशन का आयोजन हुआ. डांस कंपटीशन में देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के निर्णायक उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी अलका सिंह, राजस्थान जयपुर की रूद्र आसिवाल और उत्तरप्रदेश के मुगलसराय निवासी योगेश कुमार ने बताया कि जूनियर एकल, सीनियर एकल, जूनियर समूह नृत्य और सीनियर समूह नृत्य चार तरह की प्रतियोगिताऐं हुई, जिसमें ओडिशा के राउरकिला से आए कलाकारों के उड़िया नृत्य की दर्शकों ने भरपूर प्रशंसा की.
Advertisement
आॅल इंडिया डांस कंपीटीशन में कलाकारों ने बिखेरा जलवा
सासाराम कार्यालय : अभिनव कला संगम के तत्वावधान में नाट्य ग्राम में शनिवार को ऑल इंडिया डांस कंपटीशन का आयोजन हुआ. डांस कंपटीशन में देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के निर्णायक उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी अलका सिंह, राजस्थान जयपुर की रूद्र आसिवाल और उत्तरप्रदेश के […]
सोम एंड डांस ग्रुप पटना के कलाकारों के रीमिक्स डांस पर युवा दर्शक थिरकते रहे. बाल कलाकारों के एकल नृत्य को भी दर्शकों ने खूब सराहा. संस्था के विशेष सलाहकार रामकृष्ण शर्मा उर्फ बड़कू व मुकुल मणि के देखरेख में हुई नृत्य प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों समेत डेहरी, सासाराम और औरंगाबाद के भी कलाकारों ने भाग लिया.
एकल नृत्य सीनियर में पायल वर्मा, आराध्या सिंह, रितिका श्रीवास्तव, माही जायसवाल, प्रिया कुमारी, पिंटू कुमार, पिंकी कुमारी, पायल कुमारी, सुप्रिया कुमारी, विक्की सिंह, शिवानी कुमारी, प्रियंका कुमारी, शबया सहाय व राम मनोहर कुमार ने भाग लिया. वहीं एकल नृत्य जूनियर में राधा रानी उर्फ टुकटुक, स्मृति शौर्य, श्रुति चौधरी, स्वीटी कुमारी, तान्या कुमारी, शोभा कुमारी, अदिति कश्यप, शशांक कुमार, अमन कुमार, स्नेहा कुमारी, समृद्धि कुमारी, मानती मन्नत, तमन्ना सिंह आदि ने भाग लिया.
रंगोली, चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
सासाराम कार्यालय. अभिनव कला संगम के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न संस्कृति व कला प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने मेहंदी, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं का संचालन अकस के महासचिव कौशलेंद्र कुशवाहा व संस्थापक रामकृष्ण शर्मा ने किया.
संस्था के सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर में 18-18 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभगियों ने जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, पनघट आदि विषयों पर अपनी चित्रकला का बेहतरीन नमूना पेश किया.
तो वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उनके मेहंदी की डिजाइन को देख दर्शक हतप्रभ थे. इसके साथ हुई रंगोली प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागी शामिल हुए. उनके द्वारा बनाई गई रंगोली से पूरा नाट्य ग्राम परिसर रंगों से सराबोर हो उठा. जयपुर संस्था के क्षेत्रीय प्रभारी शशि कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं आयोजन हुआ.
तत्कालीन जेइ व ग्रामीणों के बीच हुआ था जुलाई 2016 में एकरनामा
तार हटाने को लेकर जमीन मालिक विद्युत अधिकारियों व मंत्री तक से लगा चुके हैं गुहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement