इंद्रपुरी : इंद्रपुरी थाना के पीछे स्थित भुइंया टोला के समीप सोमवार की रात करीब आठ बजे जेसीबी के ठोकर से बिजली का पोल गिरने से बाइक सवार दो युवक दब गये. इसमें युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
Advertisement
करेंट से एक युवक की मौत, दूसरा घायल
इंद्रपुरी : इंद्रपुरी थाना के पीछे स्थित भुइंया टोला के समीप सोमवार की रात करीब आठ बजे जेसीबी के ठोकर से बिजली का पोल गिरने से बाइक सवार दो युवक दब गये. इसमें युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, दूसरे युवक को इलाज कर घर भेजा दिया गया. मृतक युवक रोहतास थाना […]
वहीं, दूसरे युवक को इलाज कर घर भेजा दिया गया. मृतक युवक रोहतास थाना के समहुता गांव निवासी स्व शोभनाथ चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी बताया जाता है. वहीं, दूसरे जख्मी युवक कमरनगंज निवासी स्व सुजीत चौधरी के 28 वर्षीय बेटा रमेश चौधरी बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक औरंगाबाद जिले के नवीनगर एनटीपीसी से ड्यूटी कर वापस गांव लौट रहे थे. घटना स्थल के समीप पश्चिमी सोन नहर के तटबंध को जेसीबी समतल कर रहा था. इस दौरान नहर के समीप से गुजरे 11 हजार बिजली की तार पोल में जेसीबी से ठोकर लग गया.
इससे बिजली का पोल तार बाइक सवार युवकों पर गिर गया. इसमें दोनों जख्मी हो गये. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. दोनों जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल डेहरी ले गये. यहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया. इसके बाद नारायण अस्पताल जमुहार ले गये. इलाज के दौरान समहुता निवासी मुन्ना चौधरी की मौत हो गयी.
मंगलवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने इंद्रपुरी थाने के सामने शव को रख कर सड़क को जाम कर हंगामा किया. इसे वरीय पुलिस पदाधिकारी ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया. थानाध्यक्ष रामनिहोर राम ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, एक हाइवा व एक पोपलेन मशीन को जब्त कर थाना में रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement