संझौली (रोहतास) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तहत किसान सम्मान योजना के लाभ से अनुमंडल क्षेत्र के हजारों किसान वंचित हैं. किसान सरकार की शर्त को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसान अपना पंजीकरण कराये. उन किसानों को इस योजना के तहत चिह्नित कर उनके बैंक खाते में प्रत्येक माह पांच सौ रुपये की दर से तीन किस्तों में छह हजार रुपया देना है. जिले के ऐसे हजारों किसान हैं, जिन्हें पंजीकरण कराये कई माह गुजरने के बाद भी बैंक खाते में राशि नहीं पहुंच पायी है.
Advertisement
हजारों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का नहीं मिला लाभ
संझौली (रोहतास) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तहत किसान सम्मान योजना के लाभ से अनुमंडल क्षेत्र के हजारों किसान वंचित हैं. किसान सरकार की शर्त को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसान अपना पंजीकरण कराये. उन किसानों को इस योजना के तहत चिह्नित कर उनके बैंक […]
संझौली के किसान चंदेश्वर कुमार सिन्हा, श्याम बिहारी सिंह, आमोद कुमार, नंद कुमार सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि दो से ढाई माह पहले रजिस्ट्रेशन कराये किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलनेवाली राशि नहीं आयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में कुल योजना से पंजीकृत लगभग 9772 किसान लाभ से वंचित हैं. इसमें बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र से 4333 किसान शामिल हैं.
इन आंकड़ों के अनुसार जिन किसानों के बैंक खाते में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना ‘ के तहत राशि नहीं दी गयी है. उनमें अधिकतर किसानों के बैंक खाता मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक) से हैं. सम्मान योजना के राशि से जिले के लगभग 9772 वंचित किसानों के बैंक खातों पर नजर डाले तो लगभग 6772 किसानों के बैंक खाते दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से हैं. जबकि लगभग तीन हजार किसानों का बैंक खाता अन्य बैंकों से हैं.
क्या है मामला : प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मियों द्वारा किसानों के बैंक खाते में राशि नहीं भेजने का कारण बताते हुए कहा गया है कि आपके बैंक का नाम व आइएफएससी आपस में मैच नहीं कर रहा है.
बिक्रमगंज अनुमंडल के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं
प्रखंड वंचित किसान
संझौली – 321
काराकाट – 950
बिक्रमगंज – 630
सूर्यपुरा – 80
राजपुर – 425
दावथ – 840
नासरीगंज – 379
दिनारा – 708
बोले बैंक कर्मी
पंजाब नेशनल बैंक का आइएफएससी कोड पीयूएनबी 464700 हैं. जबकि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का आइएफएससी पीयूएनबी जीरो एमबीजीबी जीरो 6 है. उक्त योजना के लाभ से वंचित अधिकतर किसान दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाताधारी हैं.
बैंककर्मियों व किसानों को आशंका है कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का आइएफएससी कोड अपलोड करते समय प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मियों द्वारा जाने- अनजाने जीरो के बदले अंग्रेजी अक्षर ओ (o) का प्रयोग करने से आइएफएससी कोड मैच नहीं कर रहा है. जबकि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाते में इसी आइएफएससी पर बहुत सारे किसानों को राशि का भुगतान किया चुका है. ऐसे में बैंक व बैंक से संबंधित आइएफएससी पर आपस में मैच नहीं करने का प्रश्न नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement