21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में सक्रिय हुए दलाल

सासाराम : नये मोटर वाहन (संशोधित) अधिनियम 2019 के लागू होते ही जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सोमवार को परिवहन कार्यालय में लंबी लाइन देखने को मिली. लंबी लाइन को देख दलाल भी अपनी रोटी सेंकने में लग गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीटीओ […]

सासाराम : नये मोटर वाहन (संशोधित) अधिनियम 2019 के लागू होते ही जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सोमवार को परिवहन कार्यालय में लंबी लाइन देखने को मिली.

लंबी लाइन को देख दलाल भी अपनी रोटी सेंकने में लग गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीटीओ कार्यालय में दलाल सक्रिय हो गये हैं, जो पहली बार लाइसेंस बनवा रहे लोगों व रिनिवल कराने वालों से मनमाना दाम ले रहे हैं. चेकिंग के खौफ से लोग दलाल के चंगुल में फंस ज्यादा दाम देकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं. यहीं नहीं चालान का खौफ इस कदर बढ़ा है कि डीटीओ कार्यालय में आवेदनों की संख्या पांच गुना तक बढ़ गया है.
पहले एक दिन में लगभग 100 से 150 ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के आवेदन आते थे. अब यही बढ़ कर 500 तक पहुंच गये हैं. इस नये संशोधित नियम ने साफ कर दिया है कि कितनी बड़ी संख्या में लोग बिना लाइसेंस के ही गाड़ियां दौड़ा रहे थे. गौरतलब है कि मोटरसाइकिल का लाइसेंस बनवाने के लिए 3200 रुपये सरकारी फीस है. अब इसके लिए दलाल पांच से छह हजार रुपये वसूल रहे हैं.
बोले अधिकारी : जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद ज्याउल्लाह ने बताया कि कार्यालय में लोगों की भीड़ बढ़ी है. दलालों के सक्रिय होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. दलालों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें