21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत

डेहरी नगर : कोल डिपो के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच दो पर गुरुवार की शाम ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. घटना के बारे में बताया जाता है […]

डेहरी नगर : कोल डिपो के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच दो पर गुरुवार की शाम ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. घटना के बारे में बताया जाता है कि दरिहट थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी 35 वर्षीय वेद प्रकाश सिंह अपने साला 31 वर्षीय रमेश सिंह दरिहट निवासी के साथ अपने हीरो होंडा बाइक से सासाराम से डेहरी आ रहे थे.

ज्यों ही वह जीटी रोड पर भेड़िया गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक उन्हें कुचलते हुए भाग निकला. सड़क दुर्घटना इतना भयावह था कि ट्रक मृतक का बाइक को घसीटते हुए करीब दो किलोमीटर दूर तक डेहरी शहर के सुभाष नगर के सामने एनएच तक ले गया, जहां उसका ट्रक खराब होने के बाद किसी दूसरे वाहन से चालक भागने में सफल रहा.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना स्थल पर उक्त भयानक हादसे को देख हर कोई सिहर उठता था. सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजन कुचले हुए अपनों के शव को देख कर छाती पीट कर चीखते चिल्लाते रहे थे.
दरिहट निवासी रामनरेश सिंह ने रोते बिलखते हुए बताया कि उनका पुत्र रमेश सिंह अपने जीजा के साथ बाइक से सासाराम दवा लाने के लिए गया था. फोन पर जैसे ही सड़क दुर्घटना में दो की मौत की खबर मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ली और कुछ ही देर में यह पता चल गया कि जीजा और साले को किसी ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया है.
छाती पीट कर चीखती चिल्लाती अंजू देवी अपने पति वेद प्रकाश की मौत की खबर को झूठा बता रही थी. वह हर किसी से यह कह रही थी कि कह दो कि यह सब झूठ है. पति ने कुछ ही देर पहले फोन पर बताया था कि जोरों की भूख लगी है, खाना तैयार रखना. फिर आखिरकार वह हम सब को छोड़ कर कैसे जा सकते हैं.
परिजनों की चीत्कार से हर कोई मर्माहत
परिजन विकास कुमार ने बताया कि इस घटना ने दो परिवारों को झकझोर कर रख दिया है. दरिहट और धरहरा गांव में मातम छाया हुआ है. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने भेड़िया के समीप जीटी रोड को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना पुलिस की टीम ने परिजनों व लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद बाइक सवार को कुचलने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है. परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी दीपक कुमार शाह ने बताया कि दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
धरहरा व दरिहट गांवों में मातमी सन्नाटा
अकोढ़ीगोला. डेहरी प्रखंड के दरिहट के 32 वर्षीय रमेश कुमार व धरहरा के 45 वर्षीय बेदप्रकाश महतो की डेहरी कोल डिपो के समीप नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया.
सूचना मिलते ही परिजन समेत सैकड़ों लोग घटना स्थल की तरफ चल पड़े. वहीं, महिलाएं घर में रोती बिलखती रहीं. आस पड़ोस की महिलाएं उन्हें संभालती रही. लेकिन परिजनों के चीत्कार से कोई भी अपने आप को संभाल नहीं पा रहा था.
बेद प्रकाश के रोते बच्चों ने कहा कि पापा मामा के साथ बाइक से घूमने तेनुआ गये थे. कुछ ही पहले वह हिमाचल प्रदेश से नौकरी कर लौट थे. मामा तेनुआ में सीमेंट का ईंट बनाने का कारोबार शुरू कर रहे थे. दोनों सुबह ही साथ निकले थे. इसके बाद हादसे की खबर मिली.
वहीं 12 वर्षीय बेटी लालसा मां के साथ लिपट कर रो रही थी. 32 वर्षीय रमेश की पत्नी को दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी गयी. इसके बाद वह पांच वर्ष के बेटा उत्कर्ष व तीन वर्षीय बेटा प्रियंसु को लेकर परिजनों के साथ डेहरी घटना स्थल पर रोते बिलखते निकल पड़ी. घटना के बाद दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया. गौरतलब हो कि मृतक दोनों युवक रिश्ते में जीजा साला थे. बेद प्रकाश की शादी दरिहट में रमेश के बहन के साथ हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें