अकोढ़ीगोला : विद्युत विभाग अपनी उपलब्धि में शुमार करने के लिए दरिहट विधुत सब स्टेशन का एक साल पूर्व उद्घाटन कराया था. लेकिन, अब तक इस सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. इस संबंध में अधिकारी आश्वासन की घूंट पिला रहे हैं.
Advertisement
उद्घाटन के एक साल बाद भी दरिहट विद्युत उपकेंद्र से शुरू नहीं हुई आपूर्ति
अकोढ़ीगोला : विद्युत विभाग अपनी उपलब्धि में शुमार करने के लिए दरिहट विधुत सब स्टेशन का एक साल पूर्व उद्घाटन कराया था. लेकिन, अब तक इस सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. इस संबंध में अधिकारी आश्वासन की घूंट पिला रहे हैं. दरिहट सोन नदी तट पर स्थित सूर्य मंदिर […]
दरिहट सोन नदी तट पर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में विद्युत शक्ति उपकेंद्र के स्थापित होने से लोगो में बिजली से समस्या से निजात मिलने की आस जगी थी. लेकिन, उद्घाटन के साल के बाद भी उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. उपभोक्ता आज भी बिजली फाॅल्ट की समस्या से जूझ रहे हैं.
उमस भरी गर्मी व किसानों में धान के पटवन की समस्या बनी हुई है. तेज हवा या हल्की बारिश से तार टूटने, जंपर उड़ने आदि की समस्या आ जाती है, जिसके कारण पूरे दरिहट फीडर की बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. दरिहट फीडर को बाक स्थित विद्युत सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है. इस फीडर के हाई टेंशन तार धरहरा, मायापुर आदि गांवों से होकर गुजरता है, जिससे आये दिन बिजली फाॅल्ट की समस्या होती रहती है.
इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) प्रबिंद कुमार ने बताया कि उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. पहले इस सब स्टेशन को मकराइन ग्रिड से जोड़ा गया था, जो सफल नहीं हो सका.
सड़क के किनारे पेड़ होने के कारण 33 हजार तार टूट होने के कारण परेशानी खड़ी हो गयी. इसके बाद इस सब स्टेशन को मथुरापुर ग्रिड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. बजाज प्राइवेट लिमटेड कंपनी केबल बिछाने का कार्य कर रही है. संभवत एक सप्ताह में कुछ फीडरों को चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement