29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर होगी सीसीए की कार्रवाई : एएसपी

अकोढ़ीगोला : मुहर्रम को लेकर स्थानीय थाना में एएसपी संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की पुलिस पहचान कर ली है. उन पर सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. ऐसा नहीं करने वाले कमेटी व डीजे […]

अकोढ़ीगोला : मुहर्रम को लेकर स्थानीय थाना में एएसपी संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की पुलिस पहचान कर ली है. उन पर सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. ऐसा नहीं करने वाले कमेटी व डीजे संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. मुहर्रम कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.

इसमें मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष के साथ 20 लोगों का नाम व आधार कार्ड संलग्न होगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम का झंडा की पहरेदारी स्वयं कमेटी के लोगों को करना होगा. साथ ही कहा कि जहां मिट्टी डालने के दौरान ज्यादा भीड़ रहती है. इसके लिए अलग से लाइसेंस लेना होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी कार्यक्रमों के दौरान गश्ती करेगी. किसी तरह की अफवाह या संशय होने पर सीधा पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें
. इस दौरान पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी. सभी थाना पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. वहीं, अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर गलत व अफवाह वाला मैसेज न भेजे. पुलिस इस पर कड़ी नजर रख रही है. ऐसे लोगों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि यह त्याग व बलिदान का पर्व है.
इसे शांति व सौहार्द के रूप मनाया जाना चाहिए. इसमें सभी लोगों की सहभागिता होनी चाहिए. वहीं, मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव रखे. मौके पर बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अंशु कुमार, थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, उपप्रमुख बेशलाल सिंह, मुखिया सिकंदर सिंह, बिपिन बिहारी गुप्ता, उत्तम सिंह, बनारसी कुशवाहा, सरपंच उदय सिंह आदि मौजूद थे.
वहीं, दरिहट थाना प्रांगण में पुलिस निरीक्षक देव राज राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि जुलूस में घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. सार्वजनिक स्थल पर आतिशबाजी नहीं होगी. मौके पर थानाध्यक्ष सियाराम सिंह समेत मुहर्रम कमेटी के सदस्य व कई गण्यमान्य मौजूद थे.
सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का संकल्प
तिलौथू. मुहर्रम के मद्देनजर तिलौथू थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर मुस्तफा कमाल कैसर ने की. बैठक में मुहर्रम कमेटी के सदस्य समेत अन्य समुदाय के लोगों ने सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया. स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
बैठक में अधिकारियों ने मुहर्रम कमेटी के सदस्यों से डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ अफवाह व शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की. साथ ही किसी भी अप्रिय घटना पर थाना को सूचना देने की अपील की गयी. मौके पर बीडीओ मून आरिफ रहमान, सीओ प्रमोद कुमार मिश्र प्रभारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह समेत कई गण्यमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें