डेहरी (कार्यालय) : बरसात के दिनों में सड़क के किनारे नालों के निर्माण से महत्वपूर्ण सड़कों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. इधर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कों की बर्बादी नजर नहीं आ रही है.
Advertisement
नाला निर्माण होने से बर्बाद हो रहीं सड़कें
डेहरी (कार्यालय) : बरसात के दिनों में सड़क के किनारे नालों के निर्माण से महत्वपूर्ण सड़कों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. इधर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कों की बर्बादी नजर नहीं आ रही है. विभागीय नियम के अनुसार, अगर कहीं किसी व्यक्ति द्वारा सड़क को बर्बाद किया […]
विभागीय नियम के अनुसार, अगर कहीं किसी व्यक्ति द्वारा सड़क को बर्बाद किया जा रहा हो, या उसके द्वारा किये गये किसी कार्य से सड़क बर्बाद हो रही हो, तो उसके विरुद्ध एफआइआर करने का प्रावधान है. लेकिन अधिकारियों द्वारा यहां कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है. ऐसा नहीं है कि सड़क बर्बाद करने वालों पर पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
वर्षों पूर्व सड़क विभाग द्वारा डेहरी-राजपुर पथ,डेहरी-नासरीगंज पथ, डेहरी-तिलौथू पथ में कई जगहों पर सड़क को बर्बाद करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. लेकिन इधर कई वर्षों से विभाग द्वारा वैसे लोग, जो सड़क को क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है, जिससे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है.
जो जब मन चाहे सड़क के ऊपर नाली निकाल दें, जब मन चाहे सड़क के ऊपर नाली का पानी गिरा दें. इससे जहां सरकार द्वारा चकाचक सड़क निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना को झटका लग रहा है, वहीं सड़क के टूटने से करोड़ों रुपये सरकारी राशि की क्षति भी हो रही है.
लोगों का तो यहां तक कहना है कि जिन सड़कों पर नाली का पानी या नाली निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई कर सड़क पर रखी जा रही है, उससे संबंधित अधिकारी वैसे लोगों पर अगर कोई कार्रवाई नहीं करते, तो उन अधिकारियों के विरुद्ध ही सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति सड़क को बर्बाद करने की हिम्मत नहीं जुटा पायेेे.
ये सड़कें हो रहीं बर्बाद
बरसात शुरू होने के बाद सड़क किनारे नाला निर्माण शुरू किये जाने व नाला बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई कर सड़क पर रखे जाने से बर्बाद होने वाली सड़कों में नगर पर्षद क्षेत्र में शहर के कैनाल रोड व डेहरी-राजपुर पथ प्रमुख हैं.
कैनाल रोड में जक्खी बिगहा मुहल्ले से बगड़िया स्कूल तक व डेहरी-राजपुर पथ पर बांक गांव के पास नाला निर्माण के लिए खुदाई कर मिट्टी सड़क के ऊपर रख दी गयी है, जिस कारण मिट्टी बरसात के पानी के साथ घुल कर सड़क पर पसर गयी है.पानी का जमाव व घुली हुई मिट्टी के कारण सड़क टूट रही है. उधर अधिकारी हैं कि इस बात से बिल्कुल बेखबर होकर बैठे हैं.
क्या कहते हैं लोग
नाला निर्माण के लिए खुदाई कर मिट्टी को सड़क पर रख दिये जाने से सड़क तो बर्बाद हो ही रही है,सड़क पर हुई फिसलन से कई बाइक सवार गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं. ऐसे में विभागीय अधिकारियों की चुप्पी हम सबों की समझ में नहीं आ रही है.
कुमार रितेश सिंह
दूरदराज की सड़कों की कौन कहे, नगर पर्षद क्षेत्र में कैनाल रोड में नाली निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई कर सड़क पर डाल दिये जाने से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. दूसरी ओर अधिकारी हैं कि उन्हें कुछ दिखता ही नहीं है.
मुन्ना लाल कसेरा
क्या कहते हैं प्रखंड प्रमुख
करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं. सड़क की बर्बादी का कारण सड़क के ऊपर मिट्टी रखे जाने को अधिकारियों को गंभीरता से लेना चाहिए. वैसे ठेकेदार के ऊपर पथ निर्माण विभाग द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए.
संतोष पासवान, प्रखंड प्रमुख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement