18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर मैसेज भेज खाते से उड़ाये एक लाख 48 हजार

सूर्यपुरा : एंड्रायड मोबाइल रखना युवक को महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने लुभाने वाला मैसेज भेज अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपये की निकासी बैंक खाते से कर लिया. यह वाकया थाना क्षेत्र के नीलकंठपुर गांव का है. एक युवक के खाते से साइबर क्राइम गिरोह ने मैसेज भेज एक लाख 48 हजार […]

सूर्यपुरा : एंड्रायड मोबाइल रखना युवक को महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने लुभाने वाला मैसेज भेज अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपये की निकासी बैंक खाते से कर लिया. यह वाकया थाना क्षेत्र के नीलकंठपुर गांव का है. एक युवक के खाते से साइबर क्राइम गिरोह ने मैसेज भेज एक लाख 48 हजार रुपये उड़ा लिये. मामले को लेकर पीड़ित युवक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में निलकंठपुर निवासी सोनू गिरी ने बताया है कि वह पंजाब नैशनल बैंक शाखा सूर्यपुरा का ग्राहक है.

बीते शनिवार को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. इसे वह ससक्राइब कर देखने लगा. इसी बीच उसके खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आने लगा. देखते देखते चार टर्म में एक लाख 48 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर दिखाने लगा. रुपये की निकासी का मैसेज देख युवक ने संबंधित बैंक के कस्टमर केयर में फोन किया.
तब जाकर उसका 48 हजार रुपये की रिकवरी हो सकी है. पीड़ित युवक ने बताया कि अभी भी उसके पास घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति ने तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन किया जा रहा है. उसका नंबर युवक ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
सहारा इंडिया एजेंट के खाते से 30 हजार रुपये उड़ाये
संझौली : थाना क्षेत्र के संझौली निवासी जनार्दन सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने 30 हजार रुपये उड़ा दिये. एजेंट जनार्दन सिंह के मोबाइल नंबर 9973215038 पर मो. नंबर 9950036516 से कॉल आया.
कॉल करनेवाला व्यक्ति एजेंट का पंजाब नेशनल बैंक का खाता नंबर व पता सही-सही बताते हुए पूछा कि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभ लेने के लिए आवेदन डाला है. एजेंट के हामी भरते ही कहा कि आपके बैंक एकाउंट में राशि डालना है.
आप अपना एटीएम नंबर बताने के साथ ही ओटीपी नंबर भी बताएं. बस फिर क्या एजेंट जैसे ही कॉल करनेवाले व्यक्ति के निर्देश का पालन किया. उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज उसके मोबाइल पर आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें