इंद्रपुरी (रोहतास) : इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भलुआड़ी गांव पुल के समीप पश्चिमी सोन संयोजक नहर में सोमवार को डूबे 24 वर्षीय युवक का शव करीब 16 घंटे के बाद भैसहां पुल के पास मंगलवार की सुबह निकाले जाते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.ग्रामीण व पुलिस आमने सामने हो गये.
Advertisement
नहर से शव निकलते ही भिड़े पुलिस व पब्लिक ,चली गोली
इंद्रपुरी (रोहतास) : इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भलुआड़ी गांव पुल के समीप पश्चिमी सोन संयोजक नहर में सोमवार को डूबे 24 वर्षीय युवक का शव करीब 16 घंटे के बाद भैसहां पुल के पास मंगलवार की सुबह निकाले जाते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.ग्रामीण व पुलिस आमने सामने हो गये. घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस […]
घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव करने व गोली चलाए जाने की बात भी बताई जाती है.आक्रोशित ग्रामीणों के पथराव से एक पुलिस जीप के क्षतिग्रस्त होने की बात भी प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया गया.मृतक भलुआड़ी गांव के बहादुर शाह का बेटा सरोज कुमार गुप्ता बताया जा रहा है.बहादुर साह के तीन बेटा व तीन बेटी थे.
मृतक शादी शुदा व भाइयों में दूसरे नम्बर पर था.उसके एक 11 महीने का बेटा भी है.तीन भाइयों में सरोज कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरनपोषण करता था.ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे भलुआड़ी पुल के समीप एक चबूतरा अपने दोस्तों के साथ बैठा था.
इसी दौरान तिलौथू थाना के पुलिस कर्मी उक्त पुल पर पहुंच कर वहां मौजूद युवकों से पुछताछ करने लगे.इसी में सरोज कुमार भागने लगा. जिसे पकड़ने के क्रम में पुलिस दौडा कर युवक को नहर में गिरा दिया.नहर से शव निकलते ही नहर पर इंतजार कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस व प्रशासन पर फूट पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement