12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन पुल की एप्रोच सड़क हल्की बारिश में टूटने लगी

नासरीगंज : सोन नदी पुल पर बने चौथे रोहतास जिले के नासरीगंज व औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पुल तक जाने वाली छह माह पूर्व में ही निर्मित एप्रोच रोड हल्की बारिश में ही ध्वस्त होने लगे हैं. प्रखंड में यादव टोला व बरडिहा के बीच में बने छोटे पुल के समीप सड़क का कटाव हो […]

नासरीगंज : सोन नदी पुल पर बने चौथे रोहतास जिले के नासरीगंज व औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पुल तक जाने वाली छह माह पूर्व में ही निर्मित एप्रोच रोड हल्की बारिश में ही ध्वस्त होने लगे हैं. प्रखंड में यादव टोला व बरडिहा के बीच में बने छोटे पुल के समीप सड़क का कटाव हो चुका है, जो राहगीरों के लिए खतरा बन चुका है. इसके चलते दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. एप्रोच रोड के निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है, जो साफ तौर पर देखा जा सकता है.

इस रोड के उद्घाटन कार्यक्रम के पूर्व स्वयं डीएम पंकज दीक्षित ने जायजा लिया था. लेकिन विभागीय निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा जल्दबाजी में इस कार्य को कर राज्य सरकार को सौंप दिया गया. दो जिलों को जोड़ने के लिए बनाया गया पुल का एप्रोच रोड हल्की बारिश में ही टूटने लगे.
एप्रोच रोड के किनारे-किनारे सिर्फ मिट्टी की भराई कर छोड़ दिया गया था, जो बारिश के पानी से बह कर नीचे गिर रहा है. इस वजह से सड़क किनारे का हिस्सा भी बारिश के पानी में कट रहा है. स्थानीय भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि मिट्टी का भराव करके सड़क का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन दोनों किनारों की मिट्टी की सुरक्षा का उपाय नहीं किया गया. इसके चलते सड़क ध्वस्त होने लगी है.
भाजयुमो नगर अध्यक्ष का आरोप है कि सड़क बनाते समय मानकों और प्राक्कलन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया. वहीं, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह ने आरोप‌ लगाया है कि मई में संपन्न हुए चुनाव से पहले निर्माता कंपनी ने जैसे-तैसे जल्दबाजी में सड़क का निर्माण करा दिया. लेकिन इस रोड में अभी काफी कमियां देखने को मिल रही है.
इस पुल के एप्रोच रोड की मरम्मत जल्द नहीं करायी गयी, तो टूटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. जब हल्की बरसात के दिनों में यह हाल है तो आगे क्या होगा. इधर पुल व सड़क निर्माता कंपनी एचसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक उपाध्याय ने कहा है कि सड़क के किनारों पर इंबैंकमेंट प्रोटेक्शन के लिए पत्थर लगाने का कार्य अधूरा है.
इसके चलते किनारे ध्वस्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर तीन फुट मिट्टी भराव की सुरक्षा के लिए पत्थर लगाने और तीन फुट या इससे कम उंचाई वाली जगह पर घास लगायी जायेगी. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिनों में ही ध्वस्त हुई सड़क की मरम्मत करा दी जायेगी. गौरतलब है कि अरबों रुपये की लागत से औरंगाबाद और रोहतास समेत दो जिलों‌ की संस्कृति ‌को‌ जोड़ने वाले उक्त पुल का उद्घाटन विगत 16 फरवरी को‌ हुआ था.
पुल के दोनों ओर लगभग आठ किलोमीटर ‌लंबी एप्रोच रोड का निर्माण कराया गया. इसके तहत नासरीगंज-बाईपास से पुल‌ तक लगभग पांच किलोमीटर लंबी रोड पर जगह-जगह सर्विस रोड के निकट 32 छोटे-छोटे पुलिया का निर्माण कराया गया है. लेकिन मौसम की पहली बारिश ‌में ही उक्त रोड विशेष रूप से पुलिया के निकट मिट्टी कटाव से ढहने लगी है. इसके चलते दोपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें