अकबरपुर : कैमूर पहाड़ी से आ रहे तेज धार से पानी के बहाव अवसानी नदी में पानी का उफान लेने के बाद, जो तबाही मचायी है उसकी खबर सोमवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बीडीओ व सीओ ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान ने बताया कि तारडी गांव में जो लोग बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं,
उनको सतर्क कर दिया गया है और क्षेत्र में जो भी पुल-पुलिया है उसे निरीक्षण कर लिया गया है. अवसानी नदी से होने वाले परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सोन टीला में भी लोगों को सतर्क कर दिया जायेगा.
कटाव को लेकर सोनतट का किया निरीक्षण : नौहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के गांव बांदु सोनतट का निरीक्षण सोमवार को बीडीओ बैजू मिश्रा ने किया. बारिश के प्रारंभ होते ही बाढ़ की आशंका तथा सोनतट का कटाव की स्थिति को देखने के लिए जायजा लिया.
बता दें कि कोयल नदी में पानी बढ़ते ही बांदु गांव के पश्चिमी क्षेत्र में तेज कटाव होता है, जिससे गांव के बह जाने का खतरा अक्सर बना रहता है. हालांकि, तटबंध कराया गया है. लेकिन बाढ़ की तेज धारा में खतरा बना रहता है. बीडीओ ने बताया कि स्थिति का जायजा लिया गया है. मौके पर मुनीलाल गुप्ता, चांद चौबे, प्रणव पांडेय आदि थे.