सासाराम ग्रामीण : जीटी रोड पर स्थित गिरधिया मोड़ दुर्घटना जोन बन गया है. यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. एक साल के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस मोड़ पर हुई दुर्घटनाओं में 26 लोगों की जान चली गयी है. इसमें बाइक,ऑटो व कार सवारों की संख्या अधिक है. पैदल चलने वाले भी वाहनों की चपेट में आ चुके हैं. गिरधरिया मोड़ पर शिवसागर-चेनारी स्टेट हाईवे क्रास कर रहा है.
Advertisement
गिरधरिया मोड़ बना दुर्घटना जोन
सासाराम ग्रामीण : जीटी रोड पर स्थित गिरधिया मोड़ दुर्घटना जोन बन गया है. यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. एक साल के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस मोड़ पर हुई दुर्घटनाओं में 26 लोगों की जान चली गयी है. इसमें बाइक,ऑटो व कार सवारों की संख्या अधिक है. पैदल चलने वाले भी वाहनों […]
इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना होता है. कई बसें व सवारी गाड़ी सहित सैकड़ों छोटे-बड़े व्यावसायिक वाहनों का परिचलन स्टेट हाईवे पर होता है. जिला मुख्यालय सासाराम आने के लिए जीटी रोड (एनएच टू) ही एक मात्र रास्ता है. दूसरी बात यह है कि गिरधरिया मोड़ पर कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान, फुटपाथी दुकान है.
जिससे मोड़ पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग लापरवाही में सड़कें पार करते है. जिससे दुर्घटना हो रही है. सबसे ज्यादा बाइक व ऑटो व पैदल चलने वाले लोग ही वाहनों के चपेट में आते है. एनएच के अधिकारी पिछले दो वर्षों उक्त मोड़ पर जेबरा क्रॅासिंग, फुट ब्रिज व ट्रैफिक पोस्ट बनवाने का अश्वासन दे रहे है. लेकिन, अब तक इस पर अमल नहीं हो सका.
एनएचएआई के अधिकारी हैं दुर्घटना के दोषी
एनएच टू पर दुर्घटना रोकने की जिम्मेदारी एनएचएआई की है. गिरधरिया मोड़ से दो किलोमीटर पूर्व टॉल प्लाजा गेट है. जहां इस विभाग के अधिकारी रहते हैं. उनको सब पता है कि दुर्घटना क्यों हो रही है और इसका जिम्मेदार कौन है. एनएच-टू पर वाहन काफी तेज गति से चलते हैं. उक्त मोड़ से एनएच-टू पर आने वाले वाहनों की संख्या भी बहुत ज्यादा होती है.
खास कर ऑटो व बाइक काफी काफी संख्या में ग्रामीण सड़कों से हो एनएच टू पर आते हैं. जल्दबाजी में थोड़ी सी लापरवाही से दुर्घटना हो जाती है. अगर एनएचआई गिरधरिया मोड़ पर जेबरा क्रॉसिंग बना देता, तो वाहनों की गति पर रोक लगती. जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम रहती. इसी तरह पैदल चलने वालों के लिए फूट ब्रिज बनाना बेहद जरूरी है.
दूसरी बात शिवसागर थाने की पुलिस उक्त मोड़ पर पुलिस बल को तैनात नहीं करती जो बड़ी लापरवाही है. पुलिस बल की तैनाती से भी बहुत हद तक दुर्घटना पर रोक लगाया जा सकता है. जब कभी इस मोड़ पर दुर्घटना होता है. लोग आक्रोशित हो सड़क जाम कर प्रदर्शन करते है. जिससे एनएच पर परिचालन घंटों बाधित हो जाता है.
सोमवार की घटना ने खोल दी व्यवस्था की पोल
सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे एक महिला सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी बाजार निवासी नियाद अंसारी व कन्हैया गुप्ता बाइक से जीटी रोड से सासाराम की ओर आ रहे थे.
तभी गिरधरिया मोड़ पर शिवसागर निवासी कृष्ण प्रताप अपनी चाची कुंती प्रभाकर को बाइक पर बैठा एनएचटू पर चढ़े तभी दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गयी. जिसमें चारों सवार घायल हो गये. जिसमें दो लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
एक साल के आंकड़े
28 जनवरी 2019 को गिरधरिया मोड़ पर बालू लदे ट्रकों ने इसी थाना क्षेत्र के बियरबांध गांव निवासी युवक दीपक पासवान को रौंद दिया.
23 अक्तूबर 2018 को तेज गति से जा रहा बोलेरो ऑटो में ठोकर मार दिया. जिससें एक महिला की मौके पर मौत हो गयी. इस घटना में चार छात्राएं घायल हो गयी थी.
14 अगस्त 2018 को एक कंटेनर ने कांवरियों से भरी टाटा मैजिक को रौंद दिया. जिसमें भोजपुर के उदवंतनगर के चार कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गयी.
15 जून 2018 को दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. जिसमें राजस्थान के अलवर जिले के ट्रक चालक व खलासी की मौत हो गयी.
8 जून 2018 को बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा दिया. जिसमें डेहरी के मोहन बिगहा मुहल्ला निवासी एक युवक की मौत हो गयी. दूसरा घायल था.
4 जून 2018 को इसी मोड़ पर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दोनों बाइक पर चारों युवकों की मौत हो गयी. मृतक नासरीगंज और दो कैमूर के सबार के रहने वाले थे.
30 मई 201 8 को बालू लदे ट्रक ने एक शिक्षक को रौंद दिया. जिसमें शिक्षक की मौत हो गयी थी. मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के छिताराटांड गांव का रहने वाला था.
10 मई 2018 को बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार शिवसागर उप डाकघर के पोस्टमास्टर अजय चौधरी व उनके कर्मी तनवीर आलम की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement