19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सासाराम में विटामिन की दवा समझ बच्चों ने कीटनाशक पीया, एक की मौत, 5 बीमार

सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत चितांव गांव में सोमवार की देर शाम कूड़े के पास फेंके गये कीटनाशक को विटामिन सीरप समझकर पी लेने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य बच्चे बीमार हो गये. दिनारा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि चितांव […]

सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत चितांव गांव में सोमवार की देर शाम कूड़े के पास फेंके गये कीटनाशक को विटामिन सीरप समझकर पी लेने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य बच्चे बीमार हो गये. दिनारा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि चितांव गांव में कूड़े के एक ढेर पर फेंकी गयी कीटनाशक की शीशी को बच्चे विटामिन सीरप समझ बारी बारी से पी गये. कीटनाशक पीने से बीमार पड़े बच्चों को कोचस अस्पताल ले जया गया जहां दुर्गावती कुमारी की मौत (5) की मौत हो गयी. जबकि नंदनी कुमारी (3), सीमा कुमारी (4), अभय कुमार (3), शुभम कुमार (3), पीयूष कुमार (5) को इलाज के लिए कोचस स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया.

राजेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के निर्देश पर प्रारंभिक इलाज के बाद बीमार पांचों बच्चों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें