रोहतास : बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के भीषडा गांव में बुधवार की रात मां की पेंशन के लिए झगड़ रहे दो भाइयों में से एक ने गोली मार कर मां की हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ डेहरी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि गांव के शिक्षक स्वर्गीय केसरी सिंह के बेटा चंद्रशेखर व मुनमुन सिंह दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों हत्या का आरोप एक-दूसरे पर मढ़ते नजर आ रहे हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि मृतका नगीना कुंवर से पेंशन व संपत्ति के बंटवारे को लेकर आये दिन दोनों भाई अक्सर झगड़ा व मारपीट करते थे. बीती रात इसी तरह की घटना के बाद महिला को गोली मार दी गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दोनाली कट्टा भी बरामद कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
वैसे परिजनों का कहना है कि मृतका की बेटी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, जो अपने ससुराल से आनेवाली है. गौरतलब है कि अपने नालायक औलाद की हरकतों से तंग आकर एक साल पहले मृतका के पति केसरी सिंह ने भी जो एक रिटायर्ड शिक्षक थे. जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. जिसका यूडी केस अमझोर थाने में दर्ज है. घटना के बाद प्रखंड क्षेत्र में जितने मुंह उतनी बातें शुरू हो गयी हैं. ऐसी निकम्मी औलाद को लोग कोसते नजर आ आ रहे हैं कि जिसने उन्हें जन्म दिया उसी की गोली मारकर हत्या कर दी.