14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी पर सियासत में कूदे शरद, कहा- शराब के झूठे केस में फंसाये जा रहे गरीब

कैमूर (भगवानपुर) :बिहारमें शराबबंदी को लेकर जारी सियासीबयानबाजीकेबीच जदयूके पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्ष शरदयादवनेआज इसको लेकर बड़ा दिया है. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराब के झूठेकेसमें गरीब लोगों को फंसाया जा रहा है. दरअसल, पिछले 20 दिसंबर कोशराब रखने की सूचना पर पुलिस हिरासत में लिये गये पूरन चेरो की […]

कैमूर (भगवानपुर) :बिहारमें शराबबंदी को लेकर जारी सियासीबयानबाजीकेबीच जदयूके पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्ष शरदयादवनेआज इसको लेकर बड़ा दिया है. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराब के झूठेकेसमें गरीब लोगों को फंसाया जा रहा है. दरअसल, पिछले 20 दिसंबर कोशराब रखने की सूचना पर पुलिस हिरासत में लिये गये पूरन चेरो की मौत के बाद आज परिजनों से मुलाकात करने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पड़री गांव पहुंचे और पूरन चेरो की दूसरी पत्नी लक्ष्मीना से मिल कर घटना की पूरी जानकारी ली.

इस दौरान उन्हें लक्ष्मीना ने बताया कि पूरन चेरो की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई थी. शराब रखने की सूचना पर जब 16 दिसंबर को पुलिस आयी थी, तो घर पर ही पुलिस ने पीटा था और उन्होंने आंगन में पुलिस पिटाई के कारण खून की उल्टी की थी. इसके बाद पुलिस उन्हें बनारस ले गयी, जहां उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद पुलिस ने दाह संस्कार के लिए शव भी नहीं दिया. पुलिस पिटाई का विरोध करनेवाले लोगों पर भगवानपुर में लाठी-गोली बरसायी गयी. साथ ही परिजनों ने शरद यादव से शिकायत की कि पुलिस द्वारा अब भी धमकियां दी जा रही हैं. परिजनों की बात सुनने के बाद शरद यादव ने पूरे घटना को लिख कर देने की बात परिजनों से कहीं.

वहीं, गांव के चौराहे पर जुटे लोगों को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि पूरन चेरो पर पुलिस ने जुल्म किया है और उसे शराब के झूठे केस में फंसा कर पीटा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी और उसके शव को भी दाह संस्कार के लिए परिजनों को नहीं दिया गया. खास बात यह कि अभी भी परिजनों को धमकी दी जा रही है.

शरद यादव ने कहा कि हम पूरन चेरो के घटना का प्रतिकार करने आये हैं और पुलिस को खबरदार करते हैं कि आगे अगर वह परिजनों को धमकी या उनके ऊपर जुल्म करती है, तो ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे की पीढ़ियां याद करेंगी. उन्होंने कहा कि घटना के विस्तृत लिखित जानकारी मांगी है. उक्त मामले में निश्चित तौर पर जो लोग भी दोषी होंगे उनके ऊपर कानून के तहत सजा दिलवाने का काम करेंगे.

इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है. गरीबों पर जुल्म बढ़ गये हैं. शराब के नाम पर गरीबों को झूठे केस में फंसा कर पुलिस लगातार जुल्म कर रही है. उन्होंने बिहार सरकार से पूरन चेरो के साथ घटित घटना मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने व प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की मांग की. वहीं, भगवानपुर उपद्रव मामले में निर्दोष लोगों पर दर्ज किये गये केस को वापस करने की भी मांग की है.

शरद यादव ने कैमूर दौरे के दौरान भगवानपुर में भी सभा को संबोधित किया और मौजूदा सरकार पर हमला बोला. शरद यादव बुधवार को बक्सर के नंदन गांव में ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. शरद यादव के साथ जदयू शरद गुट के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, राजद के सुरेश सिंह, अकलू राम, धर्मेंद्र सिंह, जगनारायण यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें…BIHAR : रघुवंश प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- RJD की बनी सरकार, तो शराबबंदी कानून से हटेंगे कड़ी सजा के प्रावधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें