Advertisement
अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक देश में अच्छे दिन नहीं आ सकते : सोलंकी
कार्यक्रम. विराट हिंदू सम्मेलन में उमड़ी लोगों की भीड़, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर शहर में निकाले गये जुलूस में शामिल लोगों ने लहराया भगवा डेहरी कार्यालय : भारत माता की इज्जत नहीं करने वाले संभल जाएं व स्वयं भारत को छोड़ कर अपने चहेते देश में चले जाएं नहीं तो यहां के […]
कार्यक्रम. विराट हिंदू सम्मेलन में उमड़ी लोगों की भीड़, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर
शहर में निकाले गये जुलूस में शामिल लोगों ने लहराया भगवा
डेहरी कार्यालय : भारत माता की इज्जत नहीं करने वाले संभल जाएं व स्वयं भारत को छोड़ कर अपने चहेते देश में चले जाएं नहीं तो यहां के हिंदुओं को उन्हें भेजने में तनिक भी संकोच नहीं होगा. भारत की भूमि हमारी माता है व हमें अपनी माता की सेवा व रक्षा करने आता है. उक्त बातें शहर के चित्रगुप्त मैदान के समीप रविवार को बजरंग दल द्वारा आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती को मैं प्रणाम करता हूं जहां सिकंदर को भी धूल चटाने वाली इस धरती के सपूतों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था.
पूरी दुनिया को ज्ञान देने वाली इस बिहार की धरती पर गौतम बुद्ध,भगवान महावीर, गुरुगोविंद सिंह जी आदि ने विश्व को ज्ञान बांटा.उन्होंने प्रधानमंत्री जी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी देश में अच्छे दिन तब आएंगे जब अयोध्या में राम जी का मंदिर बनेगा, गाय माता की खून एक बूंद भी नहीं बहेगा, जब तक कश्मीर में हिंदू शरणार्थियों को उनके घर नहीं पहुंचाया जायेगा, लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण कराने की प्रथा जब तक बंद नहीं होगी, बांग्लादेशी मुसलमानों को जब तक भारत की धरती से नहीं खदेड़ा जायेगा तब तक अच्छे दिन नहीं आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम के आतंकवादियों से हम लोग वर्षो से लड़ते आ रहे हैं.आतंकवादियों को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि या तो भारत छोड़ दो या फिर मरने के लिए तैयार हो जाओ.
श्री सोलंकी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों ने जो अपना बलिदान देने का मिसाल पेश किया है वह विश्व में और कहीं नहीं मिलता.यह देश बलिदानियों की धरती है रानी पद्मिनी के साथ हजारों बहनों ने आक्रमण करी मुस्लिम राजा के समक्ष समर्पण करने की जगह आग में कूद कर अपना प्राण त्यागना कबूल किया यह मिसाल भी दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता.हिंदू अपने देश के लिए जीते हैं और अपने देश के लिए ही मर मिटते हैं.
उन्होंने कहा कि गाय माता के शरीर में हम हिंदू करोडों देवी देवताओं को देखते हैं ऐसी स्थिति में गौ माता की हत्या हिंदू कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.श्री सोलंकी ने कहा कि भारत माता के टुकड़े का सपना देखने वालों तुम्हारा इतना टुकड़ा होगा जिसकी तुम कल्पना नहीं कर सकते.
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार की नवरात्रि हम डेहरी में मनाएंगे,लेकिन दो साल बाद पाकिस्तान के टुकड़े करके बलूचिस्तान में हम नवरात्रि मनाएंगे.उन्होंने कहा कि वह पीढ़ी अब बदल गई है कि एक गाल पर थप्पड़ मारो तो दूसरा गाल दे दो. थप्पड़ मारना तो दूर अगर थप्पड़ मारने की सोचोगे तो तुम्हारा हाथ उखाड़ दिया जाएगा.देश के टुकड़े करने वाली बातें कहने वाले भटके हुए लोग नहीं है उन्हें रोटी की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें सेना की गोली की आवश्यकता है.
श्री सोलंकी ने कहा कि गौरक्षकों के लिए नोडल अधिकारी बनाने की जगह गौभक्षकों के लिए नोडल अधिकारी बनाने की आवश्यकता है.उन्होंने यह भी कहा कि भारत माता साक्षात सरस्वती व लक्ष्मी हैं. सोने की चिड़िया भारत को अंग्रेजों ने बहुत लूटा फिर भी यहां की मिट्टी सोना उगल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement