डेहरी कार्यालय : शहर के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध जिला पर्षद की भूमि पर कब्जा कर अवैध ढंग से बनायी गयी दुकानें व झोंपड़ियों को हटाया जायेगा. भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर उस पर दुकानें बनायी जायेगी, जिसे बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए दिया जायेगा. इसको लेकर जिला पर्षद प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.
जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डेहरी शहर में जहां-जहां भी जिला पर्षद की भूमि है उसे चिह्नित कर उस पर किये गये अतिक्रमण को हटवाकर दुकानें व अन्य विकास का कार्य कराये जाये. डेहरी स्टेशन रोड में रेलवे स्टेशन को जाने वाली मुख्य गेट से लेकर पाली गुमटी तक सड़क के उत्तरी हिस्से की जमीन को जिला पर्षद अपना मानते हुए उसका कागजात खंगालना शुरू कर दिया है. कर्मियों का मानना है कि उक्त भूमि जिला पर्षद की है. उस पर अवैध रूप से वर्षों से दुकानें बना ली गयी है. जिला पर्षद की भूमि होते हुए भी बनायी गयी दुकानों से कोई किराया प्राप्त नहीं होता है.
ऐसी स्थिति में उक्त जमीन का ब्योरा इकट्ठा कर उस पर बने अवैध दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. दुकान हटाने के बाद नये ढंग से वहां दुकानें बनायी जायेगी और उसे बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने के लिए दिया जायेगा. शहर के बस स्टैंड में भी दुकानें बनायी जायेगी. इसी प्रकार अांबेडकर चौक के पास जिला पर्षद की उपलब्ध जमीन पर भी दुकानों के निर्माण की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है.