14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पर्षद की जमीन से हटेगा कब्जा, बनेंगी दुकानें

डेहरी कार्यालय : शहर के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध जिला पर्षद की भूमि पर कब्जा कर अवैध ढंग से बनायी गयी दुकानें व झोंपड़ियों को हटाया जायेगा. भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर उस पर दुकानें बनायी जायेगी, जिसे बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए दिया जायेगा. इसको लेकर जिला पर्षद प्रशासन ने कवायद शुरू कर […]

डेहरी कार्यालय : शहर के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध जिला पर्षद की भूमि पर कब्जा कर अवैध ढंग से बनायी गयी दुकानें व झोंपड़ियों को हटाया जायेगा. भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर उस पर दुकानें बनायी जायेगी, जिसे बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए दिया जायेगा. इसको लेकर जिला पर्षद प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.

जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डेहरी शहर में जहां-जहां भी जिला पर्षद की भूमि है उसे चिह्नित कर उस पर किये गये अतिक्रमण को हटवाकर दुकानें व अन्य विकास का कार्य कराये जाये. डेहरी स्टेशन रोड में रेलवे स्टेशन को जाने वाली मुख्य गेट से लेकर पाली गुमटी तक सड़क के उत्तरी हिस्से की जमीन को जिला पर्षद अपना मानते हुए उसका कागजात खंगालना शुरू कर दिया है. कर्मियों का मानना है कि उक्त भूमि जिला पर्षद की है. उस पर अवैध रूप से वर्षों से दुकानें बना ली गयी है. जिला पर्षद की भूमि होते हुए भी बनायी गयी दुकानों से कोई किराया प्राप्त नहीं होता है.

ऐसी स्थिति में उक्त जमीन का ब्योरा इकट्ठा कर उस पर बने अवैध दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. दुकान हटाने के बाद नये ढंग से वहां दुकानें बनायी जायेगी और उसे बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने के लिए दिया जायेगा. शहर के बस स्टैंड में भी दुकानें बनायी जायेगी. इसी प्रकार अांबेडकर चौक के पास जिला पर्षद की उपलब्ध जमीन पर भी दुकानों के निर्माण की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है.

स्टेशन रोड की जमीन पर दावे का आधार : जिला पर्षद के कर्मियों का मानना है कि रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के समीप से पाली गुमटी तक की भूमि जिला पर्षद का है. यही कारण है कि पाली गुमटी के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण के लिए उक्त भूमि का उपयोग करने वास्ते हर्जाना के रूप में जिला पर्षद को भुगतान करते हुए एनओसी लिया गया है. कर्मियों का यह भी कहना है कि सड़क निर्माण के लिए भूमि पीडब्ल्यूडी को दिये जाने के बाद सड़क के उत्तरी हिस्से में जो भी खाली भूमि बची है वह जिला पर्षद की है.
भूमि को कराया जायेगा कब्जामुक्त : जिला पर्षद के अध्यक्ष नथुनी पासवान कहते हैं कि स्टेशन रोड में स्टेशन गेट से लेकर पाली गुमटी तक सड़क के उत्तरी हिस्से की जमीन के कागजात को खंगाला जा रहा है. उक्त भूमि अगर जिला पर्षद की है तो उस पर किये गये कब्जे को हटाते हुए दुकानें बनायी जायेगी. स्टेशन बस पड़ाव में भी खाली पड़ी भूमि पर दुकानें बनाने की योजना है. अंबेडकर चौक पर भी जिला पर्षद की भूमि उपलब्ध है. शहर में जिला पर्षद की खाली पड़ी सारी भूमि को चिह्नित करने की जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. यथाशीघ्र भूमि चिह्नित होने के बाद उसे अतिक्रमण मुक्त करा कर विकास कार्य के लिए उसका उपयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें