कार्रवाई. आहर की जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
अकोढ़ीगोला : स्थानीय चांदी रोड गैस एजेंसी के सामने सरकारी जमीन पर निर्मित मकान व दुकान को तोड़ कर पुलिस ने अतिक्रमण हटाया. इस दौरान पुलिस को अतिक्रमणकारियों से झड़प भी हुई. महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया. वहीं, पुलिस सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस को तेवर की देखकर अतिक्रमणकारी पीछे हटे. पुलिस ने तीन मकान सहित दर्जन भर दूकान को अर्थमूवर से तोड़ डाला. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सीओ सह मजिस्ट्रेट विकास कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के जवान चांदी रोड में अतिक्रमण हटाने पहुंचे. पुलिस को देखते ही अतिक्रमणकारी महिला व पुरुष सीपीआइ का झंडा लेकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी अतिक्रमणकारी कब्जा हटाने के लिए तैयार नही थे.
पुलिस की सख्ती को देखकर प्रदर्शन कर रही महिला व पुरुष पुलिस पर पथराव करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे मनोहर राम को गिरफ्तार कर लिया व महिला पुलिस महिलाओं को पकड़ने लगीं, तो प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गये. सीओ के निर्देश पर अर्थमूवर से मकान सहित दुकानों को तोड़ दिया गया. पुलिस को घटना स्थल से हटते ही अतिक्रमणकारी ने शिकायतकर्ता अमृतेश कुमार सिंह के घर पर पथराव करने लगे. उसने पुलिस मोबाइल पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा कर पीटा तब मामला शांत हुआ.
सीओ विकास कुमार ने बताया कि लोक शिकायत केंद्र डेहरी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया है. गौरतलब है कि दो एकड़ 70 डिसमिल जमीन पर एक आहर था. इसका वजूद समाप्त हो गया है. जमीन पर कब्जा कर अतिक्रमणकारी मकान व दुकान बना लिये है. इसकी स्थानीय अमृतेश कुमार सिंह ने लोक शिकायत केंद्र में शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं, 17 जून को सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए गये थे लेकिन अतिक्रमणकारियों के भारी विरोध के कारण वापस पुलिस को वापस लौटना पड़ा था.
अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाअों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
अतिक्रमणकारी सीपीआइ का झंडा लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
लोक शिकायत केंद्र डेहरी के निर्देश पर हुई कार्रवाई