Advertisement
स्कूलों में भी होंगे गेस्ट फैकल्टी
सासाराम शहर : कॉलज व विश्वविद्यालय की तर्ज पर अब स्कूलों में भी गेस्ट फैकल्टी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करेंगे. इंटर परीक्षा के खराब परिणाम के बाद शिक्षा विभाग ने प्लस टू उच्च विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी की सेवा लेने का निर्णय लिया है. इसमें सेवानिवृत शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. इसके अलावे बीटेक, एमटेक […]
सासाराम शहर : कॉलज व विश्वविद्यालय की तर्ज पर अब स्कूलों में भी गेस्ट फैकल्टी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करेंगे. इंटर परीक्षा के खराब परिणाम के बाद शिक्षा विभाग ने प्लस टू उच्च विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी की सेवा लेने का निर्णय लिया है.
इसमें सेवानिवृत शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. इसके अलावे बीटेक, एमटेक करने वाले युवा को भी विजिटिंग फैकेल्टी के तौर पर रखकर पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. गेस्ट फैकल्टी को प्रति क्लास की दर से भुगतान किया जायेगा.
कमजोर विद्यार्थियों के लिये स्पेशल कोर्स की होगी व्यवस्था : शिक्षा विभाग ने मैट्रीक व इंटर के परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिये कमजोर विद्यार्थियों के लिये स्पेशल कोर्स की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है.
इसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में सेंटअप परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम का विश्लेषण किया जायेगा कि कौन विद्यार्थी किस विषय में कमजोर है. उन विद्यार्थियों को चिह्नित कर उनके लिये स्पेशल कोर्स की व्यवस्था की जायेगी.
शिक्षक की जवाबदेही होगी तय : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण का दायित्व बीइओ को दिया गया है.जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समय तालिका के अनुसार विद्यालय संचालित हो रहा है या नहीं. निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिये विद्यालय के संबंधित शिक्षक व प्रधानाध्यापक की जवाबदेही तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement