29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को लेकर सख्ती, 393 मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती

सासाराम सदर : जिले में ईद को लेकर प्रशासन सख्त है. पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के तीनों अनुमंडल में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. पर्व में कड़ी सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में कुल 393 मजिस्ट्रेट […]

सासाराम सदर : जिले में ईद को लेकर प्रशासन सख्त है. पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के तीनों अनुमंडल में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
पर्व में कड़ी सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में कुल 393 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही पुलिस बल के जवान भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि तीनों अनुमंडल सासाराम, बिक्रमगंज व डेहरी के चौक-चौराहों सहित भीड़-भाड़ वाली जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान की चौतरफा नजर रहेगी. पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी.
दोषियों को सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि ईद भाईचारे का पर्व है इसे भाईचारे के साथ ही मनाएं. उपद्रवियों से निबटने के के लिए पुलिस बल के कई जवान सादे लिबास में रहेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि उपद्रवीयों की पहचान के करने के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस के कई जवान सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे. अप्रिय घटना की अाशंका होने पर प्रशासन को हेल्पलाइन नंबर 222229 पर डायल कर सूचना दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें