डेहरी/अकोढीगोला : डेहरी प्रखंड के मझिआंव पंचायत का 14 वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. इस अवसर आयरकोठा बाजार स्थित गुप्ता मार्केट के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसका उद्घाटन सीडीपीओ सह नोडल पदाधिकारी मंजू कुमारी ने किया. उन्होंने वार्ड सदस्यों सहित ओडीएफ कार्य में लगे सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाया है. इसे कायम रखना सबसे बड़ी जिम्मेवारी है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया हरिद्वार प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि मझिआंव पंचायत को पूर्ण ओडीएफ घोषित कराने में गोही स्थित वार्ड नंबर एक बाधक बना हुआ है. इस वार्ड को कचड़ा वार्ड घोषित किया गया है. उन्होंने कहा पंचायत के 15 वार्डों में से 14 को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है. गोही गांव के लोग शौचालय बनाने में कोताही बरत रहे है. पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी गांवों का दौरा कर लोगों को समझाने का प्रयास अभी विफल रहा है. उन्होंने कहा कि ओडीएफ घोषित हुए वार्डों में खुले में शौच पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
25 जून के बाद खुले में शौच करने वालों को पकड़े जाने पर एक हजार रुपया की जुर्माना लगाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान वार्ड सदस्यों को गांवों को स्वच्छ रखने व खुले में शौच मुक्त रखने की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर सरपंच विनोद कुमार, पंसस नीलम देवी आदि मौजूद थे.