7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरात्मक रुद्र महायज्ञ शुरू 19 जून तक चलेगा कार्यक्रम

डेहरी/अकोढीगोला : विश्व शांति के लिए बेरकप पंचायत के बरन बिगहा के सोन तट पर नौ दिवसीय हरिहरात्मक रुद्र महायज्ञ योगिराज जंगलिया बाबा की देखरेख में आयोजित किया गया. रविवार को यज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ मंडप में कलश स्थापना के लिए निकली जलभरी की शोभा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सोमवार को यज्ञ […]

डेहरी/अकोढीगोला : विश्व शांति के लिए बेरकप पंचायत के बरन बिगहा के सोन तट पर नौ दिवसीय हरिहरात्मक रुद्र महायज्ञ योगिराज जंगलिया बाबा की देखरेख में आयोजित किया गया. रविवार को यज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ मंडप में कलश स्थापना के लिए निकली जलभरी की शोभा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सोमवार को यज्ञ मंडप के कुंड में अग्नि प्रवेश के साथ ही यज्ञ की परिक्रमा शुरू हो जायेगी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कलेंद्र सिंह ने बताया कि यह यज्ञ 11 से 19 जून तक आयोजित है.

यज्ञ के दौरान दिल्ली व मथुरा से आये विद्वानों के प्रवचन में श्रीराम कथा व भागवत की कथा सुनायी जायेगी. वहीं वृंदावन से आये रास मंडली की रासलीला व अयोध्या के कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की जायेगी. मौके पर जिला पार्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान, मुखिया आशा देवी, प्रतिनिधि भिखारी पासवान, यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव, श्री भगवान सिंह यादव, नरेंद्र सिंह, नन्दु यादव सहित कई गण्यमान्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें