23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident Bihar: महाशिवरात्रि पर गुप्ता धाम से दर्शन कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत, 7 घायल

Road Accident Bihar: महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले में प्रसिद्ध गुप्ता धाम मंदिर (Gupteshwar Dahm) में पूजा-अर्चना करने गया औरंगाबाद जिले का एक परिवार वापसी के क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident Bihar: महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले में प्रसिद्ध गुप्ता धाम मंदिर (Gupteshwar Dham) में पूजा-अर्चना करने गया औरंगाबाद जिले का एक परिवार वापसी के क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जसोइया मोड़ से कुछ आगे एलआइसी ऑफिस के पास हुआ. श्रद्धालुओं से भरी ऑटो ने ट्रक में टक्कर मार दी. मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया जहां से सभी को नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सभी लोग गुप्ता धाम से भगवान शिव का दर्शन कर ऑटो पर सवार होकर शुक्रवार सुबह औरंगाबाद पर लौट रहे थे.

इसी बीच औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ से आगे एलआईसी ऑफिस के पास खड़े ट्रक में ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे की मौत अस्पताल में हुई. मृतकों की पहचान की पहचान नीरज साव औऱ नीरज कुमार, पिता रामजी मेहता के रूप में हुई हैं. जबकि रामजी प्रसाद, सुरेश मेहता, संदीप कुमार ,सूरज कुमार, रमेश मेहता, अंकित कुमार ,छोटू कुमार, रवि मेहता घायल हुए हैं. इधर घटना की सूचना के मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ गई. इधर मौके पर पुलिस पहुंच गई है.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel