मदनपुर.
गांधी युवा क्लब खिरियावा के तत्वावधान में बेरी खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां लीग मैच जमुआईन और सुपर किंग खिरियावा के बीच रविवार को खेला गया. जमुआईन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग खिरियावा की टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी जमुआईन की टीम ने 14.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. मैन ऑफ द मैच जमुआईन टीम के विकास कुमार को मिला. मौके पर आयोजक उदय शिकारी, व्यवस्थापक अभय कुमार शिकारी, सुरेंद्र पासवान, कुश राजा, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

