चौरम खेल मैदान में पुलिस -पब्लिक क्रिकेट लीग के तीसरे दिन दो मैच खेले गये.
फोटो 52 – खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते थानाध्यक्ष विकास कुमार .प्रतिनिधि, दाउदनगर
चौरम खेल मैदान में औरंगाबाद पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस -पब्लिक क्रिकेट लीग के तीसरे दिन दो मैच खेले गये. मुख्य अतिथि के रुप में एसडीपीओ अशोक कुमार दास उपस्थित थे. पहला मैच दाउदनगर और हसपुरा थाने की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हसपुरा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 94 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दाउदनगर की टीम ने अंतिम ओवर से पहले ही 95 रन बनाकर मैच को जीत लिया. अपनी टीम की ओर से 32 रन बनाने वाले और तीन विकेट हासिल करने वाले अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.दूसरे मैच में ओबरा 89 रनों सें जीती
दूसरा मैच खुदवां और ओबरा के बीच खेला गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा की टीम ने 12 ओवर में चार विकेट खोकर 170 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी खुदवां की टीम 81 रन ही बना पायी और ओबरा की टीम ने 89 रनों से मैच को जीत लिया. अपनी टीम की ओर से 22 गेंद पर 62 रनों का योगदान देने वाले और गेंदबाजी में तीन ओवर में दो विकेट लेने वाले सुधीर कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच का संचालन अंपायर विमल मिश्रा, जितेंद्र कुमार और राजकुमार गांधी ने किया. कमेंटेटर की भूमिका में रवि यादव व स्कोरर की भूमिका में बॉबी कुमार रहे. थानाध्यक्ष विकास कुमार और शिक्षाविद आनंद प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बताया गया कि पुलिस सहभागिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस -पब्लिक क्रिकेट लीग का आयोजन औरंगाबाद पुलिस ने किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

