11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार,दूसरा फरार

AURANGABAD NEWS.कुटुंबा और अंबा थाना की पुलिस ने शनिवार की रात अलग-अलग कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किये हैं.

फोटो नंबर-22–थाना में जब्त ट्रैक्टर व गिरफ्तार चालक प्रतिनिधि, कुटुंबा. कुटुंबा और अंबा थाना की पुलिस ने शनिवार की रात अलग-अलग कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किये हैं. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान एनएच-139 पथ स्थित एरका सिंचाई कॉलोनी के समीप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. पुलिस को देखते ही उसका चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस मामले में जब्त वाहन के मालिक और चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, कुटुंबा थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान के तहत दारोगा प्रशांत त्रिवेदी ने नटवां टीकर गांव के समीप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रजवार बिगहा गांव निवासी चालक छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में बालू माफिया के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. सूचना के सत्यापन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान अवैध बालू परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में जब्त ट्रैक्टर के मालिक और चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel