21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव-2024 में बिहार में बीजेपी को आएगी महज इतनी सीटें, RJD सांसद मनोज झा ने कर दी भविष्यवाणी

राजद (RJD) कोटे से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि जेडीयू (JDU) के महागठबंधन का हिस्सा बनने के साथ ही यह तय हो गया है कि लोकसभा 2024 में बीजेपी (BJP) सिर्फ़ 2 सीटें ही जीत पाएगी.

बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से निकलकर महागठबंधन में शामिल होकर अपनी नई सरकार बना चुके हैं. कल मंगलवार को नई कैबिनेट का गठन होना है. सत्ता के बाहर होने पर बीजेपी-जदयू और राजद समेत अन्य विपक्षों दलों के बीच वार-रार जारी है. इन सब के बीच राजद के राज्यसभा सांसद मनोज ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ी बात कही. मनोज झा ने दावा करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी.

‘क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करना चाहती है बीजेपी’

सांसद मनोज झा ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जेडीयू के महागठबंधन का हिस्सा बनने के साथ ही यह तय हो गया है कि लोकसभा 2024 में बीजेपी सिर्फ़ 2 सीटें ही जीत पाएगी. हालांकि मनोज झा ने यह भी कहा कि कोई भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता है कि क्या होगा. लेकिन अभी के लिए यह चर्चा का मुद्दा भी नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करने की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

जदयू-राजद के रिश्ते पर बोले…

वहीं, पत्रकारों ने जब मनोज झा से जदयू-बीजेपी गठबंधन की मजबूती को लेकर सवाल पूछा तो मनोज झा ने कहा कि हम बेहतरी के लिए हमेशा साथ रहने वाले हैं. सांसद साल 2022 और साल 2015 के महागठबंधन के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपने साल 2017 के फ़ैसले पर अफ़सोस है. साल 2015 में हम चुनावी-साझेदार के रूप में सामने आए थे. इस बार हम अपने साझा लक्ष्यों को लेकर एकसाथ आए हैं. साझा लक्ष्य बिहार में लोकतंत्र को बचाए रखना है, जिसे बीजेपी क्षेत्रीय दलों को ख़त्म करके कुचल देना चाहती है.

एनडीए गठबंधन ने जीती थी 39 सीटें

गौरतलब है कि वर्तमान में बीजेपी के पास राज्य की 40 सीटों में से 17 सीटें हैं. 2018 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी जदयू-बीजेपी ने मिलकर कुल 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें