11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अग्निवीरों की पहली बहाली प्रक्रिया सात अक्तूबर से, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया शेड्यूल

सेना में बहाली के अग्निपथ स्कीम के लागू होने के बाद पहली बार बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने संभावित तिथि जोनवार जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार बिहार के जिलों के लिए बहाली प्रक्रिया सात अक्तूबर से शुरू होगी, जो 20 दिसंबर तक चलेगी.

पटना / मुजफ्फरपुर. सेना में बहाली के अग्निपथ स्कीम के लागू होने के बाद पहली बार बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने संभावित तिथि जोनवार जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार बिहार के जिलों के लिए बहाली प्रक्रिया सात अक्तूबर से शुरू होगी, जो 20 दिसंबर तक चलेगी. हालांकि इस तिथि में जरूरत होने के अनुसार बदलाव भी हो सकते हैं.

पड़ोसी राज्य झारखंड में बहाली प्रक्रिया पांच सितंबर से 22 सितंबर तक

बिहार में दानापुर, गया और मुजफ्फरपुर में भर्ती ली जायेगी. इस बार कटिहार भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले जिलों की बहाली प्रक्रिया मुजफ्फरपुर में ही होगी. पड़ोसी राज्य झारखंड में बहाली प्रक्रिया पांच सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी. इसमें भाग लेने के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए. वे ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic. in पर तय तिथि में ही कर सकते है.

किस जोन में कब बहाली

दानापुर (आरओ) जोन : सात से 23 अक्तूबर तक बहाली

इसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

कटिहार जोन : 07 से 20 दिसंबर के बीच बहाली

इसमें 12 जिले कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

गया जोन : दो नवंबर से 15 नवंबर तक होगी बहाली

इसमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

मुजफ्फरपुर जाेन : 21 नवंबर से चार दिसंबर के बीच बहाली

इसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

आवश्यक प्रमाण पत्र

शैक्षणिक, आवासीय, जाति, धर्म, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित, रिलेशनशीप, एनसीसी सी सर्टिफिकेट, स्पोर्टस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता(सिंगल), शपथ पत्र.

इन श्रेणियों में बहाली

अग्निवीर जनरल ड्यूटी(सभी आर्म्स), अग्निवीर टेक्नीकल (सभी आर्म्स), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (सभी आर्म्स), अग्निवीर टेडसमैन आठवां व दसवीं (सभी आर्म्स)

किस जोन में कब होगी बहाली

भर्ती बोर्ड केंद्र तिथि

  • रांची रांची 05-22 सितंबर 2022

  • आरओ दानापुर दानापुर 07-23 अक्तूबर 2022

  • गया गया 02-15 नवंबर 2022

  • मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर 21 नवंबर से 04 दिसंबर 2022

  • कटिहार मुजफ्फरपुर 07-20 दिसंबर 2022

यहां करें आवेदन

अग्निवीर बहाली के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्षहोनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर तय तिथि में ही कर सकते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel