Rahul Gandhi Germany: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर पलटवार करते हुए कहा कि वह शौक के हिसाब से राजनीति करते हैं. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता के प्रति कोई रुचि नहीं है. तभी तो कोई बात बनती नहीं. उनका मन किया तो देश, मन किया तो कभी विदेश.
राहुल को बताया कांग्रेस की दुर्गति का कारण
उन्होंने कहा कि जिस ढंग की राजनीति राहुल गांधी कर रहे हैं, देश में आज कांग्रेस की इसी वजह से दुर्गति हो गई है. राहुल गांधी के संघ पर उठाए जा रहे सवालों पर कुशवाहा ने कहा कि यदि कोई ठोस मुद्दा होता तो अच्छी बात थी लेकिन संस्थानों पर कब्जा करने का आरोप लगाना ठीक नहीं है. ऐसे आरोपों का कोई अर्थ नहीं है.
Also read: बिहार SSC पेपर लीक के आरोपी को नीतीश कैबिनेट ने किया बर्खास्त, अब कहीं नहीं कर पाएंगे नौकरी
राहुल की बुद्धि भगवान ही जाने: उपेंद्र कुशवाहा
उन्होंने कहा कि बिहार में SIR को मुद्दा बनाकर देख लिया गया. बिहार की जनता ने जोरदार तरीके से जवाब दे दिया. अब उनकी बुद्धि भगवान ही बेहतर जानता है, क्या कहा जाए? बिहार में उन्हें मुंह की खानी पड़ी फिर भी वही मुद्दा बनाते जा रहे हैं और वही रवैया अपनाते जा रहे हैं. जनता एनडीए के समर्थन में खड़ी है.

