बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लोकसभा सांसद मीसा भारती, राजद विधायक भाई वीरेंद्र समेत कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी है. अपने जन्मदिन के मौके पर लालू यादव ने तलवार से 78 किलो का लड्डू का केक काटा.
हमारा रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं: राहुल गांधी
लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा- यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है. आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है. आज आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.“
लालू यादव के लंबे जीवन की कामना करता हूं: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री, लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने दी बधाई
लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, “गरीबों, शोषितों और वंचितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं.”
ईश्वर आपको लंबी आयु प्रदान करें: अखिलेश यादव
वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर से आपकी दीर्घायु एवं सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहने की प्रार्थना है.
बेटी रोहिणी ने इस अंदाज में दी बधाई
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पिता को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे पापा.”
सम्राट चौधरी ने भी दी जन्मदिन की बधाई
लालू यादव को जन्मदिन के मौके पर उनके विरोधी और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं.

लालू यादव ने काटा 78 किलो का केक
अपने जन्मदिन के मौके पर लालू यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर 78 पाउंड का केक काटा. इस दौरान लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. उन्होंने केक का टुकड़ा भी लालू यादव को खिलाया. इससे पहले पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने अपने फेसबुक वॉल पर भी केक काटने की तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में लालू यादव घर के लोगों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बेल के लिए पैसे की डिमांड, पांच हजार रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार