पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में केंद्र सरकार से पूर्णिया में आइटी/यूथ स्किल हब व औद्योगिक संस्थान की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शिक्षा, कौशल और रोजगार के आधुनिक केंद्रों की स्थापना अब समय की आवश्यकता बन चुकी है. सांसद पप्पू यादव ने सदन में कहा कि पूर्णिया, मिथिला-कोशी सीमांचल क्षेत्र का प्रमुख केंद्र है. यह पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है, उत्तर में नेपाल के हिमालयी क्षेत्र के निकट है तथा पूर्वोत्तर भारत और बंगाल से बेहतर कनेक्टिविटी का स्वाभाविक लाभ इसे प्राप्त है इसके बावजूद यहां उच्च तकनीकी शिक्षा और आधुनिक रोजगार के अवसर अत्यंत सीमित हैं. उन्होंने कहा कि सीमांचल के होनहार युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार की तलाश में कोटा, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे दूरस्थ शहरों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. इससे न केवल परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि क्षेत्र की प्रतिभा भी बाहर चली जाती है, जिससे स्थानीय विकास प्रभावित होता है. पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि पूर्णिया में इन संस्थानों की स्थापना से स्थानीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर अपने क्षेत्र में ही मिलेंगे. क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, कृषि-बाजार और छोटे उद्योगों को डिजिटल समाधान, स्टार्ट-अप और नवाचार से जोड़कर उन्हें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ा जा सकेगा. इसके अलावा सीमांचल की भौगोलिक और रणनीतिक स्थिति का बेहतर उपयोग कर क्षेत्रीय असमानता को कम किया जा सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्तर पर मिथिला-सीमांचल में आइटी/यूथ स्किल हब की अवधारणा पर विचार चल रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस क्षेत्र के लिए समेकित योजना शीघ्र लाए, जिसमें भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रशिक्षण अकादमियां, उद्योगों के साथ सहयोग और टैक्स व प्रोत्साहन नीतियां शामिल हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

