10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 नवंबर से आर्ट गैलरी में शुरू होगा युवा उत्सव

पूर्णिया

पूर्णिया. बिहार सरकार और जिला प्रशासन के सौजन्य से आगामी 28 नवम्बर से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का आयोजन किया जायेगा. इस उत्सव के बहाने युवा कलाकारों और विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतरीन मंच दिया जाएगा. प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी में 28 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जबकि पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में विज्ञान मेला” का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में जिला के 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा कलाकार एवं छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. जिला स्तरीय युवा उत्सव में कुल 7 अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसमें शामिल समूह गायन के तहत संगत कलाकार सहित अधिकतम 10 कलाकारों को अपना वाद्य यंत्र साथ लाना होगा. समूह लोक नृत्य में संगत कलाकार सहित अधिकतम 10 कलाकार रहेंगे और नृत्य व गायन पारंपरिक होंगे. वक्तृता हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन होगा. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों को अपना आवेदन विहित प्रपत्र में भरकर, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ 26 नवंबर 2025 तक जिला कला एवं संस्कृत कार्यालय पूर्णिया में जमा करना अनिवार्य होगा. प्रतिभागी अपने आवेदन सीधे जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी), पूर्णिया में जमा कर सकते हैं.जिला प्रशासन ने जिले के प्रतिभाशाली युवाओं से जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील कीहै. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कला एवं संस्कृति विभाग, पटना बिहार के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन कराया जाता है. इससे स्थानीय कलाकारों एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का मंच उपलब्ध होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel