पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान के द्वारा सात से नौ नवंबर तक नयी दिल्ली में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारत के 20 राज्यों के 700 साधकों ने हिस्सा लिया, जिसमें पूर्णिया से नौ पुरुष साधक और तीन महिला साधिकाओं ने शिरकत की. इंडियन योगा एसोसिएशन के तत्वावधान में भारतीय योग संस्थान के द्वारा ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा’ की परीक्षा भी आयोजित की गयी, जिसमें पूरे देश के विभिन्न हिस्से से 503 साधक/साधिकाएं सम्मिलित हुए. इसमें पूर्णिया से आठ सदस्य इस परीक्षा में शामिल हुए और सभी को सफल घोषित करते हुए भारतीय योग संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान के द्वारा सीसीवाई का प्रमाण पत्र मिला. पूरे तीन दिन योगमय वातावरण बना हुआ था. जिसमें योग की विभिन्न विधाओं के बारे में चर्चा हुई और प्रेक्टिकल करके भी दिखाया गया. यह शिविर सभी योग प्रेमियों के लिए काफी ज्ञानवर्धक और उपयोगी रही. नौ नवंबर को कार्यक्रम का समापन हुआ. पूर्णिया से शामिल होने वाले भारतीय योग संस्थान के सदस्यों में अजय कुमार सिंह, राजेंद्र पंडित, कैलाश मंडल, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, शिव शंकर मंडल, ममता श्रीवास्तव, रंजीत कुमार चक्रवर्ती, सिद्धार्थ दत्ता, भरत शर्मा, मनन गिरी, गीता पाल, विजय लक्ष्मी सिन्हा की भागीदारी रही. सभी ने इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

