विंटर चिटर की बढ़ी डिमांड तो बाजार में श्वेटर जैकेट व कंबल की भी नई खेप उतरी
शहर के फुटपाथ पर सजने वाली दुकानों के साथ मॉल व मार्केट में भी है खासी तैयारी
पूर्णिया. ठंड बढ़ने के साथ शहर और आस पास उलेन गारमेंट्स के मार्केट में गरमाहट आ गई है जबकि सड़कों के किनारे गर्म कपड़ों के बाजार भी गुलजार हो गये हैं. इन बाजारों में एक तरफ जहां विंटर चिटर की डिमांड बढ़ी है वहीं दूसरी ओर उलेन गारमेंट्स की दुकानों में श्वेटर जैकेट व कंबल की नई खेप भी उतर आयी है जिसमें फैशन के हिसाब से गर्म ऊनी कपड़े मंगवाए गये हैं. मौसमविदों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना बन रही है. इससे दुकानदारों को गर्म कपड़ों की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल इन बाजारों में धीरे-धीरे बढ़ रही ग्राहकी भी सर्द मौसम का अहसास कराने लगी है.दरअसल, मौसम के बदलते मिजाज के बीच सुबह और शाम हल्की ठंड ने लोगों को गर्म कपड़ों की ओर रुख करने पर मजबूर कर दिया है. शहर के भट्ठा बाजार से लेकर अमूमन सभी उलेन गारमेंट्स की दुकानों में गर्म कपड़ों की बिक्री अचानक बढ़ गई है. चाहे वह भट्ठा बाजार, मधुबनी और खुश्कीबाग की गारमेंट्स दुकानें हो या फिर मॉल, हर जगह जमकर खरीदारी हो रही है. कपड़ों के बड़े शोरूम के साथ-साथ भट्ठा बाजार की बिक्री भी अपेक्षाकत बढ़ गई है. शहर के सभी मॉल में दोपहर बाद से रात दस बजे तक भीड़ नजर आ रही है. बीते सोमवार की देर शाम भीटू, भीमार्ट, सीटी कार्ड समेत कई मॉल में खरीदारों की संख्या अधिक दिखी. इधर, खुश्कीबाग हाट के अंदर कपड़ों का खास बाजार सजा है जहां जानने वाले ग्राहक पहुंच रहे हैं.
इधर, सड़कों पर आबाद हुए मौसमी बाजार की दुकानों की बिक्री भी जोर पकड़ चुकी है. शहर में सड़कों के किनारे कई स्थानों पर अस्थायी गर्म कपड़ों के स्टॉल भी खोले गये हैं, जहां ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार महिलाएं सबसे अधिक खरीदारी कर रही हैं. अधिकतर महिलाएं अपने परिवार के लिए टोपी और दस्तानों की खरीदारी कर रही हैं. खासकर बच्चों के गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ी है. विभिन्न प्रकार के ऊनी कपड़ों की वेरायटी मिलने से ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं. इन बाजारों में ठंड बढ़ने के साथ ही कंबलों की बिक्री भी तेजी से बढ़ गयी है.फोटो- 18 पूर्णिया 2- सड़क किनारे सजी दुकान में गर्म कपड़ों की खरीदारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

