15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम कूल-कूल होने के साथ सज गया शहर का ऊनी फैशन बाजार

दिसंबर का महीना शुरू होते ही पूर्णिया का मौसम कूल-कूल हो गया और इसी के साथ गर्म ऊनी कपड़ों के बाजार की गरमाहट बढ़ गयी.

फुटपाथों पर भी आबाद हुआ गर्म कपड़ों का बाजार, बढ़ी विंटर वियर की डिमांड

हीटर और गीजर के बाजारों में भी दिख रही भीड़, शेष बाजार में कम है ग्राहकी

पूर्णिया. दिसंबर का महीना शुरू होते ही पूर्णिया का मौसम कूल-कूल हो गया और इसी के साथ गर्म ऊनी कपड़ों के बाजार की गरमाहट बढ़ गयी, जहां लोग ऊनी कपड़े खरीद कर शरीर को गर्म रखने की जुगत में जुट गये हैं. हालांकि यह बाजार पिछले महीने से ही सजने लगा था पर इसमें गरमाहट नहीं थी. इधर, ठंड ने अचानक तेवर कड़े किए जिससे यह बाजार भी गर्म हो उठा है. अहम यह है कि इस बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक के वुलेन कलेक्शन में फैशन का तड़का लगाया गया है. एक तरफ मॉल में भीड़ उमड़ रही है तो शहर के फुटपाथों पर सजा यह बाजार भी आबाद दिख रहा है. दरअसल, तापमान में आई गिरावट से बाजार में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. मौसम में हुए बदलाव से बच्चों के साथ ही वृद्ध लोगों के गर्म कपड़ों, ऊन, शॉल, कंबल इत्यादि की दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी है. इसके साथ ही बाइक इस्तेमाल करने वाले युवाओं में ग्लव्स और विंड चीटर की डिमांड भी बढ़ गयी है. आलम यह है कि शहर की उन दुकानों में भी लोग दुकानों पर ऊनी और गर्म कपड़ों के लिए पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें गर्म कपड़े नहीं मिल रहे है. फुटपाथ पर आबाद इस बाजार में ऊनी कपड़ों के साथ ही जींस की जैकट, ऊनी शर्ट, स्वेटर, मफलर और गर्म टोपियां की मांग बढ़ गई है. बाजार में ऊनी कपड़े 500 से शुरू होकर दो हजार रुपये में बिक रहे हैं.

कारोबार से गुलजार हैं फुटपाथ

सर्द मौसम में गर्म कपड़ों के कारोबार में स्थायी दुकानदारों के अलावा बाहर के व्यवसायी भी फुटपाथों पर उतर आए हैं. अक्सर खाली रहने वाली सड़क किनारे की जगह भी गर्म कपड़ों के कारोबार से गुलजार हो गई है. जैकेट, स्वेटर एवं अन्य ऊनी कपड़ों के साथ यह कारोबारी कतार में खड़े हो रहे हैं. राह चलते लोग यहां रुककर खरीदारी भी कर रहे हैं जहां आम आदमी की पहुंच को देखते हुए दाम भी लगाए जा रहे हैं. बाहर से आए कारोबारियों में कोई वाहनों पर लेकर इसकी बिक्री कर रहा है, तो कुछ फुटपाथ पर दुकान सजा कर बैठ गया है. शहर के लाइन बाजार से बस स्टैंड के बीच इस बाजार से काफी गहमा-गहमी रह रही है. लाइन बाजार के आसपास भी गर्म कपड़ों का बाजार आबाद है.

बाजार में आ गये कश्मीर व जयपुर के कंबल

बाजार में कश्मीर से लेकर जयपुर, पानीपत, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों के कंबल के साथ-साथ बच्चों व बुजर्गों के लिए ऊनी कपड़े की दुकानें सजी हुई हैं. शहर के भट्ठा बाजार, मधुबनी, रजनी चौक, खीरु चौक, गुलाबबाग, खुश्कीबाग सहित शहर के चौक चौराहे व मुख्य सड़क किनारे सजी दुकानों में तरह-तरह के ऊनी के एक से बढ़कर एक कपड़े उपलब्ध है. यहां बहुत सस्ते दाम में गर्म कपड़े उपलब्ध है. विक्रेता ने बताया कि यहां कश्मीरी शॉल, कार्डिगन स्वेटर, जैकेट, ब्लेजर, मिंक ब्लैंकेट और बच्चों के लिए भी उपलब्ध है. कई दुकानदार ऊनी कपड़ों की खरीदारी पर 40 से 50 फीसदी की छूट भी दे रहे है. उधर, शहर के मॉल में भी एक से बढ़ कर एक गर्म ऊनी कपड़ों का रेंज उपलब्ध है.

गर्म कपड़ों का रेंज

स्वेटर : 480-1200जैकेट : 980-1800किड्स जैकेट : 300-500शॉल : 270-980ग्लब्स : 70-200मोजा : 40-200ब्लेजर : 2000-2600

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel