पूर्णिया. कोर्ट स्टेशन स्थित शांति कुटीर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला प्रबंधक उषा कुमारी के नेतृत्व में महिला दिवस मनाया गया. इस दरम्यान लाभार्थियों के साथ केक काटकर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. इस अवसर पर सभी लाभुकों के बीच मिठाइयां भी बांटी गयी. आयोजन में सभी महिलायें बेहद खुश नजर आयीं. मौके पर गृह अधीक्षिका ज्योति कुमारी, समाजसेवी हेना सईद, लेखापाल पूजा कुमारी, एएनएम प्रिया भारती तथा काउंसलर निकिता कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है