दुकानों में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सिल्क के कपड़े, सजावट व श्रृंगार सामग्री की रही धूम
करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह, बाजारों में देर शाम तक होती रही खरीदारी
पूर्णिया. शुक्रवार 10 अक्टूबर को सुहाग पर्व करवा चौथ मनाया जायेगा. इस दौरान सुहागिनें अखंड सुहाग के लिए निराहार रहकर व्रत रखेंगी. शाम के बाद महिलाएं कहीं पति का दर्शन कर व्रत खोलेंगी तो कहीं पति भी व्रत रख कर पत्नी का साथ देंगे. करवा चौथ को लेकर गुरुवार को शहर के बाजारों में काफी चहल पहल रही. पत्नियों ने श्रृंगार सामग्रियों की खरीदारी के साथ-साथ मेहंदी भी हाथों में रचायी. करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. इसी उत्साह के साथ बाजारों में जमकर खरीदारी की गई. भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग और गुलाबबाग के बाजारों में दोपहर बाद से भीड़ बढ़ गई जहां देर शाम तक खरीदारी होती रही.करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं ने चलनी, मिट्टी व पीतल के करवा, थाली, सिक्की, नारियल सहित श्रृंगार की विभिन्न तरह की सजावटी सामग्रियों की खरीदारी की. शहर के मधुबनी बाजार में साड़ी, चूड़ी, मिट्टी के करवा, नारियल, के अलावा मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. बाजार की दुकानों में मिट्टी के करवा 35 से 50 रुपए तक बिके जबकि चलनी के दाम 40 रुपये से 70 रुपये तक लिए गये. वैसे, बाजार में दो तरह के करवा उपलब्ध हैं. मिट्टी के करवा 35 रुपये से 50 रुपये तक बिके जबकि पीतल के करवा 200 से 400 रुपये तक बेचे गये. इसी तरह विभिन्न तरह की सजावटी थाली 140 से 500 रुपये तक बिके. सिक्की 10 रुपये और नारियल के दाम 30 से 40 रुपये तक लिए गये.
मेहंदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले
शहर में करवा चौथ पर आकर्षक डिजाइन की मेहंदी लगाने वाले डिजाइनर्स के व्यापार में तेजी आयी है. मेहंदी लगाने वाले दुकानदार महिलाओं को केटलॉग से डिजाइन दिखाकर मेहंदी लगा रहे हैं. दुकानों में हर दिन लगातार भीड़ बढ़ रही है. वहीं ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ दो-तीन दिन पहले से ही देखने को मिल रही है. करवा चौथ के दिन महिलाएं चौथ माता की पूजा करती हैं. इस रात में चलनी में चांद का दीदार कर अपने पति का चेहरा देखती है और भी अर्घ देकर व्रत खोलती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

