12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिनों ने चांद का दीदार कर खोला व्रत, मांगी पति की दीर्घायु

सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रख कर जहां पति की लंबी आयु की कामना की वहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी.

पूर्णिया. शुक्रवार को करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रख कर जहां पति की लंबी आयु की कामना की वहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी. इसके साथ ही परंपरानुसार बुजुर्ग महिलाओं से व्रत कथा सुनी. करवाचौथ के चलते बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. उधर ब्यूटी पार्लरों में दिनभर महिलाओं की भीड़ रही. खुद कई के पति उन्हें सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर लेकर पहुंचे थे. इससे पहले, शुक्रवार को सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सोलह श्रृंगार कर करवाचौथ का व्रत रखा. कहीं घरों की छत पर तो कहीं आंगन में महिलाएं चांद के दीदार का इंतजार कर रही थी. काफी इंतजार के बाद सायं 7.50 बजे के करीब चांद की झलक मिली. चांद का दीदार होते ही उल्लास और उमंग फूट पड़ा. व्रत रखने वाली महिलाएं आह्लादित हो गयीं. चलनी की ओट से चांद के बाद पति के दीदार का नजारा देखते ही बनता था. इसके बाद व्रती महिलाओं ने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण किया. याद रहे कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाते हैं. इस दिन को सुहागिन महिलाओं के लिए पौराणिक और ऐतिहासिक माना गया है. इसके तहत सुहागिन महिलाएं दिन में अपने पतियों के लिए सजने-संवरने के साथ घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाने में जुटी रहीं और शाम होते ही संपूर्ण श्रृंगार के साथ सज-धज कर पूजा की थाली हाथों में लेकर अपने पति व बच्चों के साथ छतों पर जाकर चंद्रदेव के दर्शन को व्याकुल रहीं. महिलाओं ने चांद का दीदार कर और पतियों के हाथों से जल ग्रहण करने के बार व्रत खोला. इससे पहले दिनभर भूखी प्यासी रह व्रत का संकल्प निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel