अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में दहेज उत्पीड़न मामले में आरोपित पति को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह थाना परिसर पहुंच पत्नी के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. गिरफ्तार आरोपित लालू कुमार यादव, साकिन पोखरिया, वार्ड 10, पंचायत सिरसी, थाना रौटा, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक 25 वर्षीय महिला खुशबू कुमारी पिता दशरथ यादव साकिन दुलालगंज, वार्ड 12, पंचायत हफनिया, थाना अमौर, जिला पूर्णिया ने 18 मई 2025 को अमौर थाना कांड 209/25 के तहत दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. इसमें पति लालू कुमार यादव, ससुर श्यामलाल यादव, सास हीरा देवी साकिन पोखरिया, रौटा, पूर्णिया को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. मामले में पीड़िता खुशबू कुमारी ने बताया कि उसकी शादी लगभग 06 साल पूर्व लालू कुमार यादव के साथ हुई थी. उसे दो संतान है और वर्तमान में वह गर्भवती है. इस बीच ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. 15 जनवरी 2025 को पति ने कहा कि अपने मायके से दो लाख रुपये लेकर आओ तभी इस घर में रह पाओगी. इनकार करने पर बुरी तरह मारपीट कर उसे घर से भगा दिया. वह अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके दुलालगंज आ गयी और अपने माता-पिता को सारा वृतांत सुनाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला खुशबू कुमारी जब अमौर थाना में मामला दर्ज कराने आयी तो मौके पर उसका पति लालू कुमार यादव भी थाना में पहुंच गया और थाना परिसर में ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया. मामला दर्ज होने के पश्चात उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है