पूर्णिया. मधुबनी थाना की पुलिस के द्वारा रविवार को चोरी की गई सोने की एक चेन, चेन काटने वाला एक ब्लेड एवं नकद 650 रुपये बरामद किया गया. इस मामले में एक महिला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला का नाम जुलैखा खातून बताया गया, जो कटिहार जिले के कोढ़ा की रहनेवाली है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि मधुबनी बाजार में गश्ती पुलिस ने एक महिला के हाथ में कटर ब्लेड देख उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से चोरी की गयी सोने की एक चेन बरामद की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

