– अमौर विधानसभा सीट से जनसुराज के प्रत्याशी ने किया प्रेस कांफ्रेंस प्रतिनिधि, अमौर. अमौर विधानसभा सीट से जनसुराज ने अमौर प्रखंड के हरीपूर गांव के मूल निवासी अफरोज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को जनसुराज प्रत्याशी अफरोज आलम ने अमौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसुराज के शीर्ष नेतृत्व और प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त करते हुए बिहार में बदलाव की लहर का दावा किया. श्री आलम ने कहा कि जनसुराज की सरकार बनने पर रोजगार सृजन, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पलायन रोकने जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. विधायक प्रत्याशी श्री आलम ने दावा किया कि बिहार में जनसुराज और एनडीए के बीच ही मुख्य मुकाबला है.उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता भी स्थानीय उम्मीदवार बनाए जाने से खुश है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विॆधानसभा प्रभारी उजेर आलम, जिला जनसुराज संयोजक जावेद सरकार, अनुमंडल युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, बैसा प्रखंड अध्यक्ष नजामउद्दीन, नईम अख्तर, आफताब आलम, मो नकीर, बाबुल हयात, रेहान आलम, सवरोज आलम, शाबीर आलम, दिलकश रजा, नूरहसन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

