पूर्णिया. भीषण ठंड के बीच पूर्णिया एयरपोर्ट से पिछले दस दिनों से सभी फ्लाइट अपने तय समय पर उड़ान भर रही है. मंगलवार को भी यहां से इंडिगो और स्टार एयर की सभी विमान ने उड़ान भरी. इंडिगो की फ्लाइट ने दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान भरी, जबकि स्टार एयर की फ्लाइट कोलकाता और अहमदाबाद के लिए तय समय पर अपने गंतव्य की ओर उड़ान भरी. पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 548 यात्री आये और 549 यात्री यहां से प्रस्थान किया. इस तरह शुक्रवार को पूर्णिया एयरपोर्ट से 1097 यात्रियों की आवाजाही हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

