सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, गैंगटोक व नेपाल के पोखरा जाने के लिए युवा हो रहे उतावलाएक दिन पहले यानी आज शुरू होगा सफर, तारीख बदलते ही हो जाएगा जश्न का आगाज
पूर्णिया. शहर में एक बड़ा तबका ऐसा है जिसे बीते हुए कल की सबक और आशावादिता की बेहतर दुनिया की कल्पना की कोई फिक्र नहीं. इस तबके को तो बस कैलेंडर की तारीख बदलने का इंतजार है जिसके बदलते ही जश्न का आगाज हो जाएगा. यह तबका नये साल के उत्साह को उत्सव में बदलने का मूड बना चुका है. इस जश्न में किसी तरह की पाबंदी उन्हें मंजूर नहीं और यही वजह है कि वे एक दिन पहले अपने शहर से बाहर से इतनी दूर निकल जाना चाहते हैं जहां सिर्फ मस्ती का मंजर हो. यह अलग बात है कि शहर में दूसरा तबका भी है जो अपने ही शहर के पिकनिक स्थलों के चयन में जुटा है.हालांकि नया साल आने में अभी एक दिन शेष बचे हैं पर पूर्णिया का युवा वर्ग अभी से नये साल की पहली सुबह दार्जिलिंग और नेपाल के पोखरा जाने के लिए उतावला हो रहा है. कई ऐसे युवा भी हैं जो सिलीगुड़ी तक सिमट जाना चाहते हैं जबकि कई लोगों ने गेंगटोक जाने की पूरी तैयारी कर ली है. नाम नहीं देने की गारंटी पर कई युवाओं ने बताया कि शहर और सूबे से बाहर जाकर वे खुल कर मस्ती कर पाएंगे जो यहां संभव नहीं है. इसके लिए उनका सफर 31 दिसम्बर को शुरू होगा और वापसी नये साल के दूसरे दिन होगी.
की गई है वाहनों की बुकिंग
नये साल के जश्न के लिए शहर और सूबे से दूर जाने के उद्देश्य से वाहनों की बुकिंग भी हो चुकी है. टैक्सी यूनियन की ओर से बताया गया कि नये साल कई गाड़ियां 31 दिसम्बर से तीन दिनों के लिए बुक की गई हैं जबकि दो दिनों के लिए भी चाहनों की बुकिंग हुई है. बुकिंग की गरमाहट इतनी रही है कि लग्जरी गाड़ियां कम पड़ने लगी हैं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार अधिकांश गाड़ियां सिलीगुड़ी, गेंगटोक, दार्जलिंग और पोखरा के लिए बुक हुई हैं जबकि कई लोगों ने झारखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों के लिए भी बुक कराया है.स्थानीय पिकनिक स्थलों पर दिखेगी रौनक
मध्यवर्गीय परिवारों के युवा स्थानीय पिकनिक स्थलों का चयन कर रहे हैं. कोई दोस्तों के साथ तो कोई पूरे परिवार के साथ प्रकृति के सानिध्य में नव वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. यही वजह है कि अभी जिन पिकनिक स्थलों पर वीरानगी छायी है वहां आने वाले रविवार को रौनक का नजारा दिखेगा. ध्रुव उद्यान के अलावा रजनी चौक एवं हाउसिंग कालोनी के साथ साथ काझा कोठी भी पिकनिक स्पॉट के रुप में तैयार हो रहा है. इसके अतिरिक्त भी कुछ जगह ऐसी है जहां कमोबेश प्रकृति का सानिध्य है और रमणीयता भी जिसके कारण कुछ लोग पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के तट पर प्राकृतिक परिवेश का लुत्फ उठाते हैं.शहर के होटलों में भी मनेगा नये साल का जश्न
शहर में एक ऐसा भी तबका है जो नये साल का पहला दिन होटलों का लुत्फ उठाता है. पहले शहर में होटल व रेस्तरां काफी कम थे पर आज बदलते वक्त के साथ कई बड़े होटल खुल गए हैं जहां एक से बढ कर एक लजीज व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन होटलों में भी नये साल के उत्सव की तैयारियां हैं. कई होटल मालिकों ने बताया कि 31 की देर शाम तक उनके होटल सज कर तैयार हो जाएंगे. यहां न केवल बैठने की बेहतर व्यवस्था होगी बल्कि बेहतरीन डिस भी तैयार किए जा रहे हैं. होटल वाले खुद भी नये साल के स्वागत के मूड में हैं.————————————
पिकनिक पर जाएं यहां
काझा कोठी तालाबपक्की तालाब परिसरसिटी सौरा नदी घाटसिटी सौरा नदी तटबंधडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

