19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

103 ग्राम स्मैक के साथ कार सवार दो महिला धंधेबाज गिरफ्तार

पुलिस को चकमा देकर कार में सवार दो पुरुष मौके से हुआ फरार

पुलिस को चकमा देकर कार में सवार दो पुरुष मौके से हुआ फरार

अररिया की ओर से स्मैक की डिलीवरी देने पूर्णिया पहुंचे थे धंधेबाज

पूर्णिया.गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस ने गुलाबबाग के जीरो माइल के शीशाबाड़ी के पास वाहन जांच के क्रम में एक चार चक्का वाहन से कुल 103 ग्राम स्मैक एवं नकद 8,900 रुपये बरामद कर लिया. बरामद स्मैक की कीमत करीब दो लाख से अधिक बतायी जा रही है. इस मामले में दो महिला को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों महिला शबनम एवं शाहीन परवीन अररिया जिले की रहनेवाली है. पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयुक्त कार समेत तीन मोबाइल को जब्त कर लिया है.

अररिया से स्मैक की डिलेवरी देने कार से आयी थी दो महिला गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अररिया की ओर से एक कार से दो महिला और दो पुरूष स्मैक की डिलेवरी करने पूर्णिया के शीशाबाड़ी आया हुआ है. सूचना मिलने पर जब सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस गाड़ी देखते ही कार पर सवार दो व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने कार में बैठी दो महिला को पकड़कर जब जांच की तो उसके पास से 103 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.महिला ने दोनों लोगों का नाम पुलिस को बताया है.महिला ने पुलिस के समक्ष बताया कि पूर्णिया में वह किस व्यक्ति को स्मैक की डिलीवरी करने आये थे,इसकी जानकारी फरार हुए दोनों व्यक्ति को ही है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.सदर थानाध्यक्ष अजय ने बताया स्मैक की बरामदगी के बाद दोनों महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.इस मामले में फरार हुए दोनों व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel