पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत मुफस्सिल थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान संचालित किया गया. अभियान के दौरान दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों तक की गहन जांच की गई. वाहनों के कागजात, डिक्की एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई. इस दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब कारोबार, असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि वाहन जांच के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया गया. उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर ही मोटरसाइकिल चलाने की अपील की और सुरक्षित यातायात के महत्व को समझाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानून की प्रक्रिया है, बल्कि यह स्वयं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. वाहन जांच अभियान में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में एएसआई कयूमुद्दीन अंसारी, सिपाही केदार कुमार सहित पुलिस बल के अन्य जवान सक्रिय रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

